Author: indiangagets

  • मूँग का हलवा indian recipes

    moong ka halwa banane ki vidhi,
    दोस्तों आज हम बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक मूँग दाल का हलवा बनाना सीखेंगे , जो की बहुत आसान है मूँग का हलवा बनाने के लिए ज़रूरी सामान और बिधि नीचे लिखी है , जिसे आप चाहें तो नोट कर सकते हैं , तो आइये दोस्तों बनाते हैं 
    मूँग का हलवा ।

    आवश्यक सामग्री

    १०० ग्राम छिलका रहित मूग की दाल ,
    ५० ग्राम शक्कर ,
    १० काजू,
    १० बादाम ,
    १० इलाइची ,
    घी ५० ग्राम ,

    मूँग का हलवा बनाने की विधि ,

    सबसे पहले दाल को ५०० मिलीलीटर पानी में कम से कम ४ से ५ घंटे फूलने दे , इसके बाद दाल को पानी से अलग कर लो , तत्पश्चात दाल को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लो , अब गैस में कड़ाही चढ़ाओ उसमे लगभग ५० ग्राम घी डालो , और अब उसमे काजू बादाम के टुकड़ों को हल्का ब्राउन होने तक तल लो और अलग बर्तन में निकाल लो , इसके बाद कड़ाही में मूंग की पिसी दाल को डाल दो , अब इसे धीमी आंच में गोल्डन ब्राउन होने तक भूँजो, और भुजने के बाद दाल को अलग बर्तन में निकाल लो , इसके बाद कड़ाही में ५० ग्राम शक्कर के साथ लग भग आधा कप पानी मिलाकर चासनी (सीरा ) बनाओ इसके बाद जब चम्मच से उठाने पर उस चासनी में दो तार बनने लगे तब गैस बंद कर दो , अब चासनी में भुंजी हुयी मूंग की दाल मिलाइये , और काजू बादाम के टुकड़ों में से थोड़ा सा बचाकर इस दाल में डाल दो , अब इसके बाद इलाइची पीस के थोड़ा सा बचाकर बाकी मिश्रण में डाल दो , अब इसके बाद इस मिश्रण को एक प्लेट में घी लगाकर फैला दो , अब इसके ऊपर बचा हुआ काजू बादाम और इलाइची फैला दो , और धीर से इन सबको हथेली से प्रेस कर दो ताकि मेवा उसमे जम जाए . अब मिश्रण के ठण्डा होने के बाद उसे चक्कू से बर्फी की साइज में काट लो और , प्लेट में सजा कर खुद भी खाइये और मेहमानो को भी खिलाइये।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • मालपुआ बनाने की विधि

    मालपुआ बनाने की विधि indian recipe ,
    हिंद्स्तान के ५६ भोग का नाम लिया जाए और उसमे मालपुआ शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता , देश के अलग अलग कोनो में अलग अलग तरह से मालपुआ बनाने की विधि प्रचलित है , हम यहां पर मध्यप्रदेश के विंध्य में बनने वाले मालपुआ का ज़िक्र कर रहे हैं जो की यहां के श्रेष्ठतम पकवानो में से एक है घर में समधी के स्वागत में आज भी अगर मालपुआ न परोसे जाएँ तो स्वागत अधूरा माना जाता है , हम सीख रहे हैं मालपुआ बनाना तो आइये दोस्तों देखते हैं की माल पुआ कैसे बनाते हैं , उसके लिए ज़रूरी सामग्री नीचे दी गयी है कृपया उसे लिख लें ।

    आवश्यक सामग्री

    मैदा २५० ग्राम ,
    १०० ग्राम शक्कर ,
    चार चिरौंजी १० ग्राम ,
    १० ग्राम काजू ,
    १० ग्राम बादाम ,
    ५०० ग्राम मीठा तैल ,

    मालपुआ बनाने की विधि

    मैदा में लगभग २०० ग्राम पानी मिलाकर घोल तैयार कर लो , अब इसमें १०० ग्राम शक्कर डाल दो , तत्पश्चात चार चिरौंजी भी डाल दो , इसके बाद काजू और बादाम के बारीक टुकड़े काट कर इस घोल में डाल दो , अब घोल को लगभग चार से छह घंटे के लिए ढक कर किसी बर्तन में रख दो , इसके बाद लग भाग ५०० मिली लीटर मीठा तैल एक गहरे पैन में डाल कर पैन को गैस चूल्हे पर चढ़ा दें और तैल को गरम होने दें , जब तैल तलने लायक हो जाये , तब घोल को अच्छे से मिलाकर एक एक चम्मच घोल उस खौलते तैल में अलग अलग से डालते जाइये , और इन्हे गोल्डन ब्राउन होने तक उलट पलट कर तलते रहिये , जब ये पक जाए तो इन्हे तैल से निकाल लीजिये , इसी तरह और मालपुए भी तल लीजिये , तो दोस्तों अब आपके लिए गरमा गरम मालपुए तैयार हैं । ठण्ड का मौसम भी है , फ़ौरन सेहतमंद और स्वादिष्ट गरमा गरम मालपुआ तलिये और शुद्ध देसी खाने का आनंद खुद
    भी लीजिये और अपने दोस्तों को खिलाइये ।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • दाल पूड़ी बनाने की विधि

    chana dal puri recipe,

    दोस्तों आज हम आपको विंध्य की मशहूर दाल पूड़ी बनाने की विधि बता रहे हैं , जिसे खाकर आप अपनी उंगलियां चाटते रह जायेगे , तो आइये दोस्तों सीखते है दाल पूड़ी कैसे बनाई जाती है ।

    आवश्यक सामग्री

    १०० ग्राम छिलका रहित चना की दाल ,
    २०० ग्राम गेहूं का आंटा ,
    आधा टी स्पून जीरा ,
    एक हरी मिर्ची ,
    चुटकी भर हींग
    , ४ से ५ डोंडा
    , आधा टी स्पून काली मिर्च ,
    आधा छोटा चम्मच गरम मसाला ,
    आधा छोटा चम्मच हल्दी ,
    आधा छोटा चम्मच पिसी
    धनिया , आधा छोटा चम्मच नमक ,
    मीठा तेल १०० ग्राम,

    दाल पूड़ी बनाने की विधि

    दाल को धोकर के लगभग १२ घंटे के लिए आधा लीटर पानी में फुला दें , फिर उसको पानी से अलग करके दूसरे साफ़ पानी में धो लें , अब कड़ाही में एक छोटा चम्मच तेल डालकर उसमे हींग चुटकी भर , आधा चम्मच जीरा एक हरी कटी मिर्ची ये सब डालकर इसे लाल होने तक भूंज ले , अब चने की दाल को उसमे डाल दे , और लगभग ५ मिनिट तक भूंज ले , अब इसमें एक कप पानी डालकर ढँक दे और धीमी आंच में पकने दे , जब दाल पक जाए तो गैस बंद कर दे , अब इसके बाद इस दाल को ठंडा करके मिक्सी या सिल बट्टे में पीस लें , इसके बाद तैयार पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी , आधा चम्मच पिसी धनिया , आधा चम्मच गरम मसाला , आधा चम्मच नमक मिला ले , इसके बाद ५ डोडा का दाना निकाल ले और आधा चम्मच काली मिर्च के साथ पीस ले , और इन्हे भी दाल में डाल दें , अब थोड़ा सा हरी धनिया पत्ती भी इसमें काटकर कर दाल दे , अब इन सब का अच्छे से मिश्रण तैयार कर दे , इसके बाद २०० ग्राम गेहूं के आंटा में लगभग दो छोटे चम्मच तेल , आधा चम्मच नमक मिलाकर अच्छे से पानी के साथ गूंद लो , इसके बाद इसकी टिकिया के बीच दाल का मिश्रण भर कर आराम से बेलन से बेल लो , और गरम तबे में तेल के साथ तल लो पराठे की तरह , तो दोस्तों तैयार है आपके खाने के लिए दाल पूड़ी , इसे आप आम रस के साथ , या अमावट (आमपापड ) के घोल के साथ या फिर गुराम ये एक पारम्परिक डिश है उसके साथ भी खा सकते हैं गुराम बनाने की विधि भी हम नीचे बता रहे हैं
    कृपया आप उसे नोट कर ले ।
    गुराम के लिए आवश्यक सामग्री
    ५० ग्राम गेहूं का आंटा ,
    ५ टुकड़े सूखे आम की अमकरिया ,
    घी दो चम्मच ,
    जीरा आधा चम्मच ,
    ५० ग्राम शक्कर ,
    २ इलाइची का पाउडर ,
    गुराम बनाने की विधि
    अब अमकरिया को धो के कड़ाही में आधा चम्मच घी डालकर उसमे जीरा डालकर अमकरिया को भूंज लो , इसके बाद अमकरिया को अलग बर्तन में निकाल लो , अब कड़ाही में लगभग दो चम्मच घी डालकर आंटा को अच्छी तरह से भूंज लो , जब आंटा भूजकर लाल हो जाए तो गैस बंद कर दो , इसके बाद उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर चम्मच से घुमाओ और घोल तैयार करो , जब घोल तैयार हो जाये गैस को धीमी आंच में चालू कर दो , इसके बाद जो भुंजी अमकरिया रखी है वो डाल दो , २ इलाइची का पाउडर , और ५० ग्राम शक्कर डाल दो , और उसे चलाते रहो ताकि उसमे आंटे की गुल्थी न बधने पाए और जब अच्छी तरह से पक जाए तो गैस बंद करके उसे दूसरे बर्तन में रख लो । तो दोस्तों तैयार है आपका गुराम गरमा गरम डाल पूड़ी के साथ खाने के लिए ।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • सिंघाड़े के आटे का हलवा singhade ka halwa

    सिंघाड़े के आटे का हलवा singhade ka halwa indian recipes ,

    दोस्तों आज हम सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाना सीखेंगे जो की बनाने में बेहद आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक है , ये फलाहार के अंतर्गत आता है अर्थात आप वृत और उपवास में इसे बड़े आराम से खा सकते हैं , विंध्य में इसे काची के नाम से जाना जाता है , और ख़ास पकवानो में गिना जाता है । तो आइये दोस्तों सीखते हैं की सिंघाड़े के आटे का हलवा कैसे बनाये इसके लिए आवश्यक सामग्री नीचे दी गयी है कृपया उसे नोट कर ले ।

    आवश्यक सामग्री

    १०० ग्राम सिंघाड़ा का आटा,
    ५० ग्राम शक्कर ,
    २५ ग्राम घी ,
    १० ग्राम काजू ,
    १० ग्राम किस मिस ,
    १० ग्राम बादाम ,
    चार चिरोंजी १० ग्राम ,
    इलाइची पाउडर छोटा आधा चम्मच ,

    सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की विधि ,

    सर्वप्रथम धीमी आंच में चूल्हे पर कड़ाही में २५ ग्राम घी डालकर सिंघाड़े के आटे को गोल्डन ब्राउन होने तक भूजो , इसके बाद सिंघाड़े के आटे को अलग कर दो , फिर काजू बादाम को छोटे छोटे टकड़ों में काट लो इसके बाद कड़ाही में लगभग एक छोटा चम्मच घी डालकर काजू , बादाम चारचिरोजी और किसमिस को २ मिनिट तक धीमी आंच में गोल्डन ब्राउन होने तक भूँजो , इसके बाद इसमें भूंजा हुआ सिंघाड़े का आटा डाल दो , अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पेस्ट को चम्मच से चलाते रहिये ताकि इसमें गुल्थियाँ न बधने पाए , अब इसमें ५० ग्राम शक्कर डाले और इसमें लगभग २०० ग्राम पानी डाले और धीमी आंच में पकाएं , जब घोल गाढ़ा हो जाए गैस से उतार ले , अब एक थाली में घी की पतली परत लगाकर घोल को फैला दें , अब इसके ऊपर इलाइची पाउडर छिड़क दे और कुछ काजू बादाम के टुकड़े चारचीरोंजी और किस मिस ऊपर से डालकर हल्का सा हथेली से प्रेस कर दे , अब इसे ५ से १० मिनिट तक ठंडा होने दे , ठंडा होने के बाद इसे बर्फी की तरह टुकड़ों में काट ले , और दूध के साथ खाएं ।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • शकरकंद का हलवा बनाने की विधि

    shakarkandi ka halwa recipe in hindi
    शकरकंद का हलवा बनाने की विधि , दोस्तों नवरात्री आरम्भ है और हर घर में लग भग एक या दो फलाहारी व्यक्ति है जो नवरात्री का वृत धारण करते हैं , नवरात्रि के व्रतधारियों के लिए हम लेकर आये हैं शकरकंद का हलवा , जिसे बनाना बहुत कठिन नहीं है , और सेहत की दृष्टि से भी शकरकंद वैसे भी बेहद लाभकारी है , हज़म होने में भी हल्का है , तो आइये दोस्तों सीखते हैं शकरकंद का हलवा बनाना इसे बनाने के लिए सामग्री लिखी हुए हैं जिसे आप नोट कर ले ,

    शकरकंद का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री,

    आधा किलो शकरकंद ,
    एक बड़ा चम्मच घी ,
    ५० ग्राम शक्कर ,
    १० ग्राम काजू ,
    १० ग्राम किस मिस ,
    १० ग्राम बादाम ,
    चार चिरोंजी १० ग्राम ,
    इलाइची पाउडर छोटा आधा चम्मच ,

    शकरकंद का हलवा बनाने की विधि ,

    सबसे पहले आधा किलो शकरकंद को अच्छे से साफ़ करके , कुकर में लगभग ३ पाँव पानी डाल कर उसमे शकरकंद को ५ सीटी में उबाल लो , उबलने के बाद ठंडा करके छील लो , छीलने के बाद इसे अच्छे से मसल लो , इसके बाद धीमी आंच में काजू बादाम को छोटे छोटे टकड़ों में काट लो इसके बाद कड़ाही में
    लगभग एक बड़ा चम्मच घी डालकर काजू , बादाम चारचिरोजी और किसमिस को २ मिनिट तक धीमी आंच में गोल्डन ब्राउन होने तक भूँजो , अब इसे अलग करके रख लो , अब इस घी में मसला हुआ शकरकंद डालो और गोल्डन ब्राउन होने तक धीमी आंच में भूँजो इसके बाद ५० ग्राम शक्कर डालकर धीमी आंच में चलाते रहो जब शक्कर घुल जाए तो इसमें ,
    तला हुआ मेवा काजू बादाम चार चिरोंजी , और किसमिस डालकर गैस बंद कर दें , और इन्हे मिला दे , अब इसमें आधा छोटा चम्मच पिसा हुआ इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से मिला दे , अब इसे एक साफ़ डोंगा में निकाल ले , इस तरह अब आपके खाने के लिए बेहद लाभकारी और स्वादिष्ट शकरकंद का हलवा तैयार हो गया है ।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट राजगिरा हलवा

    ऐसे में कुछ भक्त फलाहारी व्रत,तो कुछ निर्जला उपवास रखकर मां को प्रसन्न करते हैं, ऐसे में आज हम फलाहारी रेसिपी में स्वादिष्ट राजगीरा हलवा बनाने की विधि बता रहे हैं, राजगीरा हलवा बनाने के लिए आपको सामग्री में 1 कप राजगिरा का आटा,1 कप शक्कर,आधा कप देसी घी,आधा टीस्पून इलायची पाउडर 1 कप दूध, थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (बारीक कटे हुए) की आवश्यकता होगी।

    Navratri 2019 Recipe: नवरात्रि रेसिपी में घर पर बनाएं स्वादिष्ट राजगिरा हलवा

    भक्त गुजरात में गरबा और डांडिया खेलकर, तो पश्चिम बंगाल में सिंदूर खेला खेलकर 9 दिनों तक मां के आगमन की खुशियां मनाते हैं। इसलिए हम नवरात्रि 2019 के खास अवसर पर नवरात्रि रेसिपी में आपके लिए लेकर आए हैं राजगीरा हलवा रेसिपी। आइए जानते हैं घर में राजगीरा हलवा कैसे बनाएं (Rajgira Halwa Recipe) … 





    राजगिरा हलवा रेसिपी सामग्री (Rajgira Halwa Recipe Ingredients) 
    1 कप राजगिरा का आटा 
    1 कप शक्कर 
    आधा कप देसी घी 
    आधा टीस्पूून इलायची पाउडर 
    1 कप दूध 
    थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (बारीक कटे हुए)



    राजगिरा हलवा रेसिपी विधि (Rajgira Halwa Recipe Process) 
    1. राजगिरा हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में घी गर्म करें। 
    2. इसके बाद उसमें राजगिरी का आटा धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें। 
    3. राजगिरी के आटे के भुनने के बाद उसमें चलाते हुए धीरे-धीरे दूध और पानी डालकर कुछ देर पकाएं। 
    4. जब राजगिरी का हलवा गाढ़ा होने लगे, तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करते हुए कुछ देर और पकाएं। 
    5. अब तैयार फलाहारी राजगिरा के हलवे को प्लेट या बॉउल में निकालें और पहले से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गॉर्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।

    Welcome to my Blog Food Lovers
  • फलाहारी ढोकला बनाने की विधि

    नवरात्रि नौ दिनों तक चलने वाला मां भगवती का त्योहार है, इस बार 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, ऐसे में आज हम नवरात्रि रेसिपी में आपके व्रत को खोलने के लिए फलाहारी ढोकला रेसिपी लेकर आएं हैं, फलाहारी ढोकला बनाने के लिए आपको सामग्री में ¾ कप समा के चावल,1 कप खट्टा दही,1 टी स्पून अदरक पेस्ट,स्वादानुसार हरी मिर्च का पेस्ट,1 टी स्पून सेंधा नमक,2 टी स्पून तेल या घी,2 सूखी साबुत लाल मिर्च,6-7 कढ़ी पत्ता,1 टी स्पून जीरा,नारियल, कद्दूकस,(गार्निशिंग के लिए) ताज़ा हरा धनिया की आवश्यकता होगी।

    Navratri 2019 Recipe : नवरात्रि रेसिपी में जानें घर पर फलाहारी ढोकला बनाने की विधि
     हम आपको व्रत में हेल्दी और एनर्जी से भरपूर फलाहारी ढोकला बनाने की विधि बता रहे हैं। आइए जानते हैं घर में फलाहारी ढोकला कैसे बनाएं…

    फलाहारी ढोकला रेसिपी सामग्री (Falahari Dhokla Recipe Ingredients)
    ¾ कप समा के चावल
    1 कप खट्टी दही
    1 टी स्पून अदरक पेस्ट
    स्वादानुसार हरी मिर्च का पेस्ट
    1 टी स्पून सेंधा नमक
    2 टी स्पून तेल या घी
    2 साबुत सूखी लाल मिर्च
    6-7 कढ़ी पत्ता
    1 टी स्पून जीरा
    नारियल, कद्दूकस
    (गार्निशिंग के लिए) ताज़ा हरा धनिया

    फलाहारी ढोकला रेसिपी विधि (Falahari Dhokla Recipe Process)
    फलाहारी ढोकला रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में समा के चावल को डालकर कुछ देर रोस्ट कर लें।
    इसके बाद एक बड़े बर्तन में चावल, अदरक का पेस्ट, सेंधा नमक, मिर्च का पेस्ट और दही को मिक्स करें।
    अब दही और चावल के मिश्रण को एक रात के लिए ढककर अलग रख दें।
    अगली सुबह एक बड़े बर्तन में घी लगायें और उसमें पहले से तैयार दही और चावल के मिश्रण को डाल दें, फिर गर्म पानी के स्टीमर में लगभग 20 मिनट के लिए पकाएं।

    तय समय के बाद स्टीमर को खोलकर चेक करें और थोडा ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
    अब एक पैन में घी गर्म करें और उसमें जीरा, लाल मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर भूनें और पहले से तैयार फलाहारी ढोकले पर ऊपर से छोंक लगाएं
    इसके बाद फलाहारी ढोकले को चाकू की मदद से छोटे टुकड़ो में काटें और नारियल और हरे धनिये से गार्निश करके सर्व करें।
    सुझाव
    फलाहारी ढोकले में सेंधा नमक का ही उपयोग करें।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • (Navratri special thali recipe in hindi) नवरात्री स्पेशल थाली

    सामग्री

    1. सामा चावल डोसा
    2. -1 कप सामा आटा
    3. 1 छोटा चम्मच नमक
    4. 1 कप
    5. भरावन
    6. 2 उबाले आलू (मसले हुए )
    7. 1 छोटा चम्मच जीरा
    8. 1-2 छोटा चम्मच अदरक और हरी मिर्च पेस्ट
    9. सेंधा नमक स्वादानुसार
    10. 5-6 करी पत्ता
    11. 2 छोटा चम्मच घी
    12. चटनी
    13. आधा कप नारियल
    14. 50 ग्राम भुनी हुइ मूंगफली
    15. 2 छोटा चम्मच अदरक और हरी मिर्च पेस्ट
    16. सेंधा नमक स्वादानुसार
    17. 1-1 छोटा चम्मच चीनी, दही
    18. आलू तरी
    19. 4 उबालेआलू
    20. 2 छोटा चम्मच अदरक और हरी मिर्च पेस्ट
    21. 3-4 टमाटर पेस्ट
    22. 1 छोटा चम्मच जीरा
    23. घी तलने के लिए
    24. सेंधा नमक स्वादानुसार
    25. 2 छोटा चम्मच धनीया पाउडर
    26. कटा हुआ हरा धनिया 2-3 छोटा चम्मच
    27. काली मिर्च स्वादानुसार
    28. सामा की खीर
    29. दूध फुल क्रीम 1 लीटर
    30. चीनी स्वादानुसार
    31. 100 ग्राम भीगा समां चावल
    32. मिक्स सूखे मेवे पाउडर
    33. इलायची पाउडर 1 छोटे छोटा चम्मच
    34. तरीका

      1. सामा आटा, सेंधा नमक, पानी डाल गाढ़ा पेस्ट बना ले 1-2 घंटे के लिए रखे
        नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 1 फोटो

         

         

      2. चटनी की सारी सामग्री ले चटनी बना ले

         

         

      3. अब एक पैन में घी डाले जीरा करी पत्ता अदरक और मिर्च पेस्ट डाल भुने आलू और नमक डाल कर 3-4 मिनट्स भुने और हरा धनिया डाल मिलाये गैस बंद कर दे
        नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 3 फोटो

         

         

      4. अब एक पैन में घी डाले और करी पत्ता और अदरक पेस्ट डाले 2 मिनिट भुने मसाले डाल कर टमाटर पेस्ट डाले तब तक भुने जब तक मसाला घी छोड़ने लगे अब इसमें आलू को किस कर डाले थोड़ा पानी डाले पकाएं जब सब्जी बन जाये गर्म मसाला और आमचूर पाउडर दाल 2 मिनीट और पकाएं
        नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 4 फोटो

         

         

      5. हरा धनिया से सजाये

         

         

      6. अब नॉन स्टिक तवा पर डोसा बनाएं
        नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 6 फोटो

         

         

      7. कुछ ऐसे
        नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 7 फोटो

         

         

      8. डोसा तैयार है
        नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 8 फोटो

         

         

      9. खीर के लिए दूध उबलने रखे उबाले आने के बाद चावल मिलाये धीमे गैस पर ठीक होने तक पकाये जब कलर बदलने लगे चीनी मिलाये  8-10 मिनिट और पकाएं इलायची पाउडर सूखे मेवे पाउडर से सजायेतैयार है आपकी फ़ास्ट स्पेशल थाली
      10. नवरात्री स्पेशल थाली (Navratri special thali recipe in hindi) रेसिपी चरण 11 फोटो

         

    Welcome to my Blog Food Lovers
  • दाल मखनी रेसिपी (बनाने की विधि)

    दाल मखनी एक बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब दाल है। वैसे तो ये एक पंजाबी दाल है पर आज आप किसी भी जगह चले जाइए हर जगह की स्पेशलिटी आपको दाल मखनी ही मिलेगी। जितना क्रीमी और बटरी इसका स्वाद  होता है उतनी ही आसानी से इसे बनाया जा सकता है। आजकल सिर्फ बच्चे ही नही बड़े भी दाल खाने मे बहुत नखरे करते है पर यह एक ऐसी दाल है जिसको शायद ही कोई ना करे क्योंकि इसका स्वाद ही बहुत लजीज होता है जो सबके मन को आसानी से लुभा लेता है। जो इस दाल को एक बार खाता है ये तो पक्का है वो दोबारा इसकी फरमाईश जरूर रखेगा। दाल मखनी मे जितना माखन और बटर डलता है इसका स्वाद उतना ही लाजवाब हो जाता है। ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत पोष्टिक भी है और हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक भी है। कुछ लोगो को लगता है की ये डिश सिर्फ बाहर रेस्टोरेंट और होटल्स मे ही अच्छी मिलती है पर ऐसा नहीं है। अगर आप चाहे तो उसे भी अच्छी खुद अपने हाथो से बना सकते है। है ये जरूर है की कई बार गलती हो जाती है पर ये भी पक्का है की एक ना एक दिन स्वादिष्ठ और लाजवाब जरूर बनेगी। नीचे दी गई विधि के अनुसार बहुत ही कम समय मे रेस्टोरेंट से भी अच्छी दाल बनाई जा सकती है।

    दाल मखनी बनने का समय

    दाल मखनी बनाने मे ३०-३५ मिनट का समय लगता है। इसकी सामग्री तैयार करने मे १५ मिनट का समय लगता है।

    सदस्यो के अनुसार

    ऊपर दी गई विधि की मात्रा के अनुसार ये दाल मखनी ४-५ लोगो के लिए काफी है। अगर आप चाहे तो सामग्री की मात्रा सदस्यो के अनुसार बढ़ा सकते है।
     Dal Makhni Recipe in Hindi | दाल मखनी बनाने की विधि
    दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe
    दाल मखनी को गरम नान, रोटी, पराठो और चावल के साथ भी खाया जाता है। आप चाहे तो राजमा के साथ इसमें चने भी डाल सकते है और मक्खन की जगह क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है।
     Course Main Dish
     Cuisine Indian, Punjabi
     Prep Time 15 minutes
     Cook Time 35 minutes
     Total Time 50 minutes
     Servings 5 people
    सामग्री
    500 gm काले साबुत उरद
    50 gm राजमा
    1/4 टी स्पून खाना सोडा
    3 टमाटर
    3-4 हरी मिर्च
    1 टुकड़ा अदरक
    3-4 टी स्पून मक्खन
    2 टी स्पून देशी घी
    1-2 टुकड़े हींग
    1-2 टी स्पून जीरा
    1/4 टी स्पून मेथी
    1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
    1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
    1/4 टी स्पून गरम मसाला
    नमक स्वादानुसार
    बनाने की विधि – How to make दाल मखनी रेसिपी | Dal Makhani Recipe
    सबसे पहले जिस दिन आपको दाल मखनी बनानी है उसे एक रात पहले राजमा और उडद को पानी मे भिगोकर रख दे।
    अगले दिन जब आपको दाल मखनी बनानी है उस भीगे हुए राजमा उडद को साफ पानी से अच्छे से धो ले। अब उसे कुकर मे डाले चाहे तो थोड़ा नमक भी डाल सकते है उसमे आवश्यकता अनुसार पानी डाले और कुकर को गैस पर रख दे।
    जब सिटी आजाए तो प्रेशर निकलने के बाद कुकर खोले और देखे उडद राजमा अच्छे से पके है या नहीं ये भी देख ले की वो नरम हो गए हो हल्का सा मसल दे।
    इतना करने के बाद एक कढ़ाई ले उसमे तेल डालकर उसमे जीरा डाले जब वो गरम हो जाए तब उसमे प्याज़ डालकर भूने जब उसका रंग हल्का सुन्हेरा हो जाए तब उसमे अदरक लहसून हरी मिर्च आदि डालकर भूने। जब भून जाए तब उसमे हल्दी, धनिया, नमक, गरम मसाला डाले और भुने।
    अब सारे मसलो को अच्छे से मिलाए और उसमे टमाटर डाले तब तक भुने जब तक टमाटर गल ना जाए। जब टमाटर गल जाए और मिश्रण अच्छे से भून जाए तब उसमे उबले हुए उडद और राजमा डाल दे।
    अब इस मिश्रण मे थोड़ा सा पानी डाले और पकाए। जब थोड़ा पक जाए तब इसमें बटर या क्रीम डाले और अच्छे से मिलाए। कुछ देर ऐसे ही छोड़ने के बाद गैस बंद करदे। आपकी गरमा गरम दाल मखनी तैयार है।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • व्रत का खाना रेसिपी (बनाने की विधि)

    Vrat ka Khana Recipes in Hindi (व्रत का भोजन) | व्रत का खाना - Pooja khana
    Vrat ka Khana (व्रत का खाना) – रेसिपी, नियम, पूजा विधि और तरीके
    व्रत ज्यादातर सभी लोग रखते है। जैसा की अभी कुछ ही दिनों में नवरात्रे शुरू हो रहे है तो सभी को जानने की जरुरत है की व्रत के समय में क्या खा सकते है और वो कौन से व्यंजन है जो  आसानी से बन भी जाते है। व्रत में जरुरी होता है बिना अनाज वाला खाना खाये और इस बात का भी ध्यान रखना की आपका खाना शुद्ध हो। व्रत में प्याज़, लहसुन का भी परहेज करना होता है तो केवल फलहार का आहार ही ग्रहण करे और अपने व्रत को पूर्ण करे। व्रत में केवल शुद्ध और शाकाहारी भोजन ही खाया जाता है। कुछ लोग तो केवल शाम के समय ही भोजन करते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो दिन में भी एक बार कुछ ‘खा लेते है। व्रत में सभी लोग अलग अलग तरह के पकवान और खाना बनाते है। आज हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे व्यंजन जिन्हें आप नवरात्री में और अन्य व्रत के समय बना सकते है। इन्हें आप खुद भी खा सकते और अपने परिवार के बाकि सदस्यो को भी खिलाकर खुश कर सकते है। नीचे दिए गए व्यंजनों को देखे और अपने आने वाले व्रत को अच्छे से पूरा करे।
    व्रत में खाया जाने वाला खाना
    Vrat ka Khana Recipes in Hindi (व्रत का भोजन) | व्रत का खाना - Pooja khana
    व्रत का कहना – रेसिपी, नियम, पूजा विधि और तरीके
    1. साबूदाना खिचड़ी व्रत के समय में खाने वाला सबसे स्वादिष्ट व्यंजन है साबूदाना खिचड़ी। इससे शरीर को ताकत भी मिलती और इसे खाने के बाद कोई भी व्यक्ति पुरे दिन बिना कुछ खाये रह सकता है। जो लोग व्रत में नमक के पदार्थ का सेवन कर लेते है उनके लिए साबूदाना खिचड़ी बहुत फायदेमंद है। इसे बनाने में भी ज्यादा समय नही लगता। व्रत के समय आपके घर कोई आ जाए तो आप उसे बनाकर खिला सकते है।
    2. आलू टिक्की – आलू टिक्की आप वैसे तो कई बार खाते होंगे लेकिन इसमें व्रत वाले नमक का इस्तेमाल कर के आप इसे अपने व्रत में खा सकते है। आलू टिक्की को बनाना बहुत ही आसान है। इसमें ज्यादा सामग्री नही लगती है तो आपको ज्यादा समय भी नही लगेगा। आलू टिक्की को आप दही या व्रत के नमक से बनी चटनी के साथ खा सकते है आपको स्वाद भी अच्छा लगेगा और आप शौक से भी खाएंगे।
    3. कुट्टू की पूरी – ज्यादातर व्रत ऐसे होते है जिनमे आप अनाज नही खा सकते तो उनमे आप कुट्टू से बनी चीज़े खा सकते है। जिनमे से एक सबसे आसान और स्वादिष्ट व्यंजन है कुट्टू की पूरी। इसे आप कुट्टू के आटे की मदद से बना सकते है। इसे बनाना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है तो इसे सभी शौक से और पेट भरकर खाते है। पूरा दिन व्रत रखने के बाद लगता है शाम को कुछ पेट भरने जैसा मिल जाए तो उसके लिए कुट्टू की पूरी बेस्ट है इसे आप दही या सब्ज़ी के साथ खा सकते है।
    4. मखानों की खीर – मखाने, दूध और अन्य मेवा डालकर बनाई गई यह खीर बहुत ही स्वादिष्ट होती है। जो लोग नमक का सेवन नहीं करते वो इसे बनाकर खा सकते और अपने घर के बाकि सदस्यो को भी खिला सकते है। मखाने की खीर का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है। बच्चे, बड़े सभी इसे बड़े चाव से खाते है। मखाने की खीर बनाने के लिए आपको पहले मखानों को तलना पड़ता है। उसके बाद दूध को पकाकर उसमे सभी सामग्री डाले आपकी स्वादिष्ट मखाने की खीर तैयार है। मीठे में यह सबसे बेस्ट रहती है।
    5. नारियल के लड्डू – नारियल के लड्डू का आप अपने भगवान को भोग भी लगा सकते है और खुद बहु खा सकते है। ऐसा जरुरी नही होता की हर समय आप कुछ बना ही पाये इसके लिए आप व्रत शुरू होने पर नारियल के लड्डू बनाकर रख ले। जिसे आप जब चाहे खा सकते है या आपके घर कोई आए उसे भी खिला सकते है। नारियल के लड्डू का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है। इसे बनाना भी आसान है ना इसमें ज्यादा समय लगता है और ना ही सामग्री तो झट से लड्डू बनाकर तैयार करे।
    6. व्रत की नमकीन – कुछ लोग ऐसे भी होते है जो व्रत तो रखते है लेकिन उनसे ज्यादा देर तक भूका नहीं रहा जाता। उनके लिए व्रत की नमकीन बहुत बेस्ट है। इसे आप व्रत शुरू होने पर बनाकर रख ले और अपने व्रत में रोजाना इसका सेवन करे इससे आपको बार बार भूक भी नही लगेगी और आपका व्रत भी आसानी से पूरा हो जाएगा। व्रत की नमकीन को बनाना बहुत ही आसान है इसमें साबूदाना, मखाने, आलू चिप्स और भी बहुत सी चीज़े डाली जाती है जो सब व्रत में खाई जाती है। इसका स्वाद भी बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब होता है जो सभी को पसंद आता है।
    7. आलू का हलवा-आलू का हलवा बहुत स्वादिष्ट होता है। यह हलवा ज्यादातर व्रत के समय में बनाया जाता है। इसे बनाना भी बहुत ही आसान है। आप नवरात्रों में आलू का हलवा बनाकर खुद खा सकते हैं और दूसरों को भी खिला सकते हैं
    ऊपर दिए गए सभी व्रत में खाई जाने वाली चीज़े है। व्रत में जरुरी होता है की आप अच्छे, शुद्ध और फलहार के सामान का प्रयोग करे तो उसके लिए यह सभी व्यंजन आपके लिए फायदेमंद है। अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार आप इन्हें बनाये और व्रत में इनका सेवन करे। आपको इनका स्वाद भी अच्छा लगेगा और आपका व्रत भी बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाएगा। तो देर किस बात की नवरात्रे दूर नही है आज से ही शुरू हो जाए और स्वादिष्ट चीज़े बनाये।
    Welcome to my Blog Food Lovers