Author: indiangagets

  • मिलावटी तथा शुद्ध भोज्य पदार्थों में अंतर को कैसे पहचाने?

    आम जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाले [1] खाद्य पदार्थ जो की देखने से तो बिल्कुल ही शुद्ध लगते है लेकिन आपको पता भी नहीं चलता कि वो किस कदर हानिकारक है। उनमें से जिनके बारे में मैंने पढ़ा है उसके बारे में लिख रहा हूं।
    चीज (Cheese)
    मिलावटी तथा शुद्ध चीज में पता करने का सबसे अच्छा तरीका है कि चीज का एक टुकड़ा ले और उसे आग में जलाएं। अगर वो मिलावटी होगा तो वो जल के काला हो जाएगा, जबकि अगर शुद्ध होगा तो वह गलने लगेगा।
    चावल
    चावल में प्लास्टिक के टुकड़े मिलाए गए होते है, उत्पादक की आमदनी बढ़ाने के लिए। इसे पानी में डालते ही प्लास्टिक के चावल बिना रंग के हो जाएंगे, जब की चावल अपने रंग में ही रहेगा।
    बच्चो का खाना
    बच्चो को अर्ध ठोस भोजन आता है, जिसे यह कहकर बेचा जाता है कि इसमें कैल्शियम है जो कि बच्चों के बढ़ने में सहायता करेगा। उसमे मिलावट पता करने के लिए चुंबक का एक टुकड़ा ले और baby food को एक पॉलिथीन पैकेट में डाल कर फैला दी फिर उसके ऊपर चुंबक घुमाए। उसमे जो भी अवांछित पदार्थ होंगे वो चुम्बक के साथ बाहर आ जाएंगे।
    विटामिन्स की गोलियां
    सप्लीमेंट की गोलियों को एक साथ एक बर्तन में रखकर माइक्रोवेव ओवन में गरम करें। जो कृत्रिम विटामिन होंगे वो गल के जलने लगेंगे जबकि जो शुद्ध होंगे उनमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
    आइसक्रीम
    आइसक्रीम शुद्ध है कि नहीं पता करने के लिए उसमे नींबू निचोड़ कर डाले, अगर नीबू डालने के बाद उसमे झाग बनने लगता है तो इसका मतलब है कि उसमे डिटर्जेंट मिलाया गया है। डिटर्जेंट आइसक्रीम को चमकदार तथा आकर्षक बनाया है।
    शुद्ध आइसक्रीम कभी भी झाग नहीं बनाता।
    दूध
    पैकेजड दूध जो आप हमेशा इस्तेमाल करते है, उसकी शुद्धता पता करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसमे समुद्री वीड डाले और मिलाए। अगर वो नीला हो गया इसका मतलब कि उसमे पके हुए चावल का पानी डाला हुआ है। और अगर कोई असर नहीं पड़ा मतलब की वो शुद्ध है।
    शहद
    एक मोमबत्ती लें, उसके जलने वाले सिरे को शहद में डुबोएं, फिर जलाएं। अगर वो जलकर बुझ गया, इसका मतलब कि उसमे पानी और चीनी की मिलावट है। लेकिन अगर वो जलता रहा इसका मतलब कि वो शुद्ध है।
    कॉफी
    एक ग्लास पानी ले और उसमे कॉफी डालें, अगर कॉफी पानी में घुलता नहीं है और ऊपर ही तैरता रहता है इसका मतलब कि उसमे मिलावट है।लेकिन अगर कॉफी पानी में घुल जाता है मतलब कि वह शुद्ध कॉफी है।
    नमक
    नमक को भी एक ग्लास पानी में एक चममच नमक डालें अगर नमक पानी में घुलने के साथ वो दूधिया रंग का हो जाता है इसका मतलब कि उसमे चाक पाउडर मिलाया गया है। शुद्ध नमक कभी भी दूधिया रंग नहीं देता।
    मसाले
    मसाला एक चम्मच में लें और उसे जलाएं, अगर वो जलने लगता है इसका मतलब कि मसाला शुद्ध है, लेकिन अगर वो नहीं जलता तो इसका मतलब कि उसमे मिलावट है।
    चायपत्ती
    एक प्लेट में सफेद कागज रख कर उसमे चायपत्ती डालें, फिर हल्का हल्का पानी का स्प्रे करें, अगर चायपत्ती सिर्फ पानी पड़ने से ही रंग छोड़ने लगता है तो इसका मतलब कि उसके रंग कि मिलावट है। शुद्ध चायपत्ती सिर्फ पानी के स्प्रे से रंग नहीं छोड़ता।
    धन्यवाद।
    और भी जानकारी होगी तो अपडेट करूंगा।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • मलाई कोफ्ता बनाने की भारतीय विधि

    मलाई कोफ्ता एक नज़र मैं सामिग्री:-
    रेसिपी:-भारतीय
    कितने लोगों हेतु:-4 – 6
    बनाने का समय:-45 मिनट
    वेज प्रकार:-वेज
    आवश्यक सामग्री:-
    पनीर:-1 कप कद्दूकस किया हुआ
    आलू:- 2 उबले हुए
    काजू:-1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ
    किसमिस:-1 बड़ा चम्मच
    नमक:-स्वादानुसार
    कॉर्न फ्लोर:-3 बड़ा चम्मच
    गरम मसाला पाउडर:- 1/4 बड़ा चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर:-1/2 बड़ा चम्मच
    ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री:-
    प्याज:-2 साफ किये हुए
    टमाटर:-3 बारीक कटे हुए
    अदरक लहसुन का पेस्ट:-1 बड़ा चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर:-2 बड़ा चम्मच
    हल्दी:-1/2 बड़ा चम्मच
    नमक:- स्वादानुसार
    काजू पेस्ट:-1/4 कप
    तेज पत्ता:- 1
    दाल चीनी:-1 इंच का टुकड़ा
    इलायची:-2
    लौंग:-3
    कसूरी मेथी:-1 छोटा चम्मच
    गरम मसाला पाउडर:- 1/2 छोटा चम्मच
    तेल:-आवश्यकतानुसार
    धनियापत्ती:-2 बड़ा चम्मच
    क्रीम:-2 बड़ा चम्मच
    credit: third party image reference
    बनाने की विधि:-
    1:-एक बर्तन में उबले हुए आलू को मैश करे।
    2:-एक अलग बर्तन में कद्दूकस किया पनीर, आलू, कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, बारीक कटे हुए काजू और किशमिश डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    3:-मिश्रण से गोल-गोल लड्डू जैसे कोफ्ते बनाकर तैयार करे।
    4:-एक कढ़ाही में तेल डालकर मध्यम गैस आग में गरम होने के लिए रख दें।
    5:-तेल गरम हो जाए इसमें 3-4 कोफ्ते डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलट कर सिक जाने के बाद निकाल लें। इसी प्रकार से बाकी के कोफ्ते भी सेंक लें।
    credit: third party image reference
    6:-ग्रेवी बनाने की बिधि:-
    a:-ग्रेवी बनाने के लिए प्याज और टमाटर को अलग-अलग पीसकर बारीक पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।
    b:-एक दूसरी कढ़ाही में तेल डालकर गैस की मध्यम आग पर रखकर गरम होने के लिए रख दें।
    c:-गरम तेल मैं दाल चीनी, तेज पत्ता, लौंग और इलायची डालकर भून लें।
    d:-इसमें पिसी हुई प्याज का पेस्ट सुनहरा होने तक अच्छे से भून लें।
    e:- इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर 5 मिनट तक और भूनें।
    f:-मसाला तेल छोड़ने लगे तो ग्रेवी में टमाटर की प्यूरी मिलाकर 4 मिनट तक अच्छे से चलाकर पकाये।
    g:-इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और काजू का पेस्ट डालकर तब तक पकाएं जब तक कि तेल अलग न होने लगे।
    h:-तैयार ग्रेवी मैं 2 कप पानी डालकर धीमी आग पर 10 मिनट तक पका लें।
    credit: third party image reference
    सब्जी तैयार करें:-
    7:-ग्रेवी मैं नमक और कसूरी मेथी डाल कर मिलाये और तैयार किए कोफ्ता डाल दीजिए.
    8:-धीरे-धीरे चलाते हुए आग बंद कर दीजिए। मलाई कोफ्ता तैयार है।
    तैयार मलाई कोफ्ते की सब्जी मैं क्रीम से गार्निश करके परोसिये।
    credit: third party image reference
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • किचन में आने से पहले कैसे दिखते हैं “मसाले”?

    • काली मिर्च
    • जीरा
    • जायफल
    • इलायची
    • तिल
    • केसर
    • सरसों
    • हल्दी
    • वेनीला
    • लॉन्ग
    Image Source:- Google
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • हल्दी वाला दूध हम किस विधि से बनाएं ताकि हम उसका पूरा फायदा उठा सकें?

    नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि हल्दी वाला दूध बनाने की सही विधि क्या है? ताकि हम उसका पूरा फायदा उठा सकें।कई बार हम हल्दी वाला दूध इस तरह से बना लेते हैं कि जो हमारे घर में पीसी हुई हल्दी होती है जिसकी हम सब्जी बनाते हैं उसी से ही हम हल्दी वाला दूध बना लेते हैं। लेकिन वह दूध हमारे लिए इतना फायदेमंद नहीं होता।
    हल्दी वाला दूध बनाने के लिए हमें कच्ची हल्दी यानि कि जो गांठ वाली हल्दी होती है उससे बनाना है।
    बनाने की विधि-
    हल्दी वाला दूध बनाने के लिए हमने हल्दी को बारीक -बारीक मॉम दस्ते में कूट लेना है। जब हल्दी के छोटे-छोटे टुकड़े हो जाएं तब हमने कुछ टुकड़ों को दूध में डाल देना है। अब इस दूध को कम से कम 15:20 मिनट तक उबालना है।
    जब हम दूध को उबलने के लिए रखें तब हम इसमें एक या दो कप पानी भी डाल दें। ताकि जब दूध उबलने के लिए रखें तब जब पानी इसमें से सूख जाए और केवल दूध ही दूध रह जाए और उसमें हल्दी भी अच्छी तरह से घुल जाए।
    यह दूध कई प्रकार की बीमारियों को जैसे कि कोलेस्ट्रॉल ,जोड़ों का दर्द ,कब्ज ,खून साफ करना ,वात रोग और भी हमारे शरीर के अंदर जो विषैले पदार्थ होते हैं उन्हें शौच या मूत्र के रास्ते बाहर निकालने में फायदेमंद होता है।
    धन्यवाद।
    Welcome to my Blog Food Lovers