Category: मलाई कोफ्ता बनाने की भारतीय विधि

  • मलाई कोफ्ता बनाने की भारतीय विधि

    मलाई कोफ्ता एक नज़र मैं सामिग्री:-
    रेसिपी:-भारतीय
    कितने लोगों हेतु:-4 – 6
    बनाने का समय:-45 मिनट
    वेज प्रकार:-वेज
    आवश्यक सामग्री:-
    पनीर:-1 कप कद्दूकस किया हुआ
    आलू:- 2 उबले हुए
    काजू:-1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ
    किसमिस:-1 बड़ा चम्मच
    नमक:-स्वादानुसार
    कॉर्न फ्लोर:-3 बड़ा चम्मच
    गरम मसाला पाउडर:- 1/4 बड़ा चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर:-1/2 बड़ा चम्मच
    ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री:-
    प्याज:-2 साफ किये हुए
    टमाटर:-3 बारीक कटे हुए
    अदरक लहसुन का पेस्ट:-1 बड़ा चम्मच
    लाल मिर्च पाउडर:-2 बड़ा चम्मच
    हल्दी:-1/2 बड़ा चम्मच
    नमक:- स्वादानुसार
    काजू पेस्ट:-1/4 कप
    तेज पत्ता:- 1
    दाल चीनी:-1 इंच का टुकड़ा
    इलायची:-2
    लौंग:-3
    कसूरी मेथी:-1 छोटा चम्मच
    गरम मसाला पाउडर:- 1/2 छोटा चम्मच
    तेल:-आवश्यकतानुसार
    धनियापत्ती:-2 बड़ा चम्मच
    क्रीम:-2 बड़ा चम्मच
    credit: third party image reference
    बनाने की विधि:-
    1:-एक बर्तन में उबले हुए आलू को मैश करे।
    2:-एक अलग बर्तन में कद्दूकस किया पनीर, आलू, कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, बारीक कटे हुए काजू और किशमिश डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    3:-मिश्रण से गोल-गोल लड्डू जैसे कोफ्ते बनाकर तैयार करे।
    4:-एक कढ़ाही में तेल डालकर मध्यम गैस आग में गरम होने के लिए रख दें।
    5:-तेल गरम हो जाए इसमें 3-4 कोफ्ते डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलट कर सिक जाने के बाद निकाल लें। इसी प्रकार से बाकी के कोफ्ते भी सेंक लें।
    credit: third party image reference
    6:-ग्रेवी बनाने की बिधि:-
    a:-ग्रेवी बनाने के लिए प्याज और टमाटर को अलग-अलग पीसकर बारीक पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।
    b:-एक दूसरी कढ़ाही में तेल डालकर गैस की मध्यम आग पर रखकर गरम होने के लिए रख दें।
    c:-गरम तेल मैं दाल चीनी, तेज पत्ता, लौंग और इलायची डालकर भून लें।
    d:-इसमें पिसी हुई प्याज का पेस्ट सुनहरा होने तक अच्छे से भून लें।
    e:- इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर 5 मिनट तक और भूनें।
    f:-मसाला तेल छोड़ने लगे तो ग्रेवी में टमाटर की प्यूरी मिलाकर 4 मिनट तक अच्छे से चलाकर पकाये।
    g:-इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और काजू का पेस्ट डालकर तब तक पकाएं जब तक कि तेल अलग न होने लगे।
    h:-तैयार ग्रेवी मैं 2 कप पानी डालकर धीमी आग पर 10 मिनट तक पका लें।
    credit: third party image reference
    सब्जी तैयार करें:-
    7:-ग्रेवी मैं नमक और कसूरी मेथी डाल कर मिलाये और तैयार किए कोफ्ता डाल दीजिए.
    8:-धीरे-धीरे चलाते हुए आग बंद कर दीजिए। मलाई कोफ्ता तैयार है।
    तैयार मलाई कोफ्ते की सब्जी मैं क्रीम से गार्निश करके परोसिये।
    credit: third party image reference
    Welcome to my Blog Food Lovers