Category: घर पर बनाएं स्वादिष्ट राज कचौरी

  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट राज कचौरी

    Raj Kachori

    राज कचौरी एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है, इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है, आपको बता दें कि राज कचौरी बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आइए आपको बताते हैं राज कचौरी बनाने की विधि…..
    सामग्री :-
    आटा – 1 कप
    सूजी – 1 कप
    बेसन – 1 कप
    तेल
    कचोरी में भरने के लिए सामग्री :-
    आलू – 2 उबले हुए
    साबुत मूंग – आधा कप उबली हुई
    दही – 1 कप
    हरी चटनी – आधा कप
    मीठी चटनी – आधा कप
    चाट मसाला – 1 चम्मच
    बारीक सेव – आधा कप
    नमक स्वादानुसार
    विधि :-
    राज कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले आटा, सूजी और बेसन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पानी की सहायता से आटा गूंथ लें। 
    इसे करीब आधा घंटे सेट होने के लिए रख दें। अब एक कडाही में तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाए तो आटे की लोई बनाकर पतली पूरी बेल लें और इसे तेल में डालकर अच्छे से सेक लें। 
    इसके बाद इसे प्लेट में निकाल लें और इसी तरह से सारी कचौरियां बनाकर तैयार कर लें। अब कचौरी को बीच में से तोड़ कर उसमें 1 बड़ा चम्मच कटे हुए उबले आलू , उबली मूंग और दही डालें। इसके बाद इस पर नमक और चाट मसाला छिड़कें। अब इस पर हरी चटनी, लाल चटनी और बारीब सेव डालकर गार्निश करें। राज कचौरी सर्व करने के लिए बनकर तैयार है।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट राजगिरा हलवा

    ऐसे में कुछ भक्त फलाहारी व्रत,तो कुछ निर्जला उपवास रखकर मां को प्रसन्न करते हैं, ऐसे में आज हम फलाहारी रेसिपी में स्वादिष्ट राजगीरा हलवा बनाने की विधि बता रहे हैं, राजगीरा हलवा बनाने के लिए आपको सामग्री में 1 कप राजगिरा का आटा,1 कप शक्कर,आधा कप देसी घी,आधा टीस्पून इलायची पाउडर 1 कप दूध, थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (बारीक कटे हुए) की आवश्यकता होगी।

    Navratri 2019 Recipe: नवरात्रि रेसिपी में घर पर बनाएं स्वादिष्ट राजगिरा हलवा

    भक्त गुजरात में गरबा और डांडिया खेलकर, तो पश्चिम बंगाल में सिंदूर खेला खेलकर 9 दिनों तक मां के आगमन की खुशियां मनाते हैं। इसलिए हम नवरात्रि 2019 के खास अवसर पर नवरात्रि रेसिपी में आपके लिए लेकर आए हैं राजगीरा हलवा रेसिपी। आइए जानते हैं घर में राजगीरा हलवा कैसे बनाएं (Rajgira Halwa Recipe) … 





    राजगिरा हलवा रेसिपी सामग्री (Rajgira Halwa Recipe Ingredients) 
    1 कप राजगिरा का आटा 
    1 कप शक्कर 
    आधा कप देसी घी 
    आधा टीस्पूून इलायची पाउडर 
    1 कप दूध 
    थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स (बारीक कटे हुए)



    राजगिरा हलवा रेसिपी विधि (Rajgira Halwa Recipe Process) 
    1. राजगिरा हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में घी गर्म करें। 
    2. इसके बाद उसमें राजगिरी का आटा धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें। 
    3. राजगिरी के आटे के भुनने के बाद उसमें चलाते हुए धीरे-धीरे दूध और पानी डालकर कुछ देर पकाएं। 
    4. जब राजगिरी का हलवा गाढ़ा होने लगे, तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करते हुए कुछ देर और पकाएं। 
    5. अब तैयार फलाहारी राजगिरा के हलवे को प्लेट या बॉउल में निकालें और पहले से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गॉर्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।

    Welcome to my Blog Food Lovers