Category: घर पर बनाएं स्वादिष्ट गोल्डन ब्राउन ब्रेड

  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट गोल्डन ब्राउन ब्रेड

    Golden brown bread

    आज तक आपने कई तहर की ब्रेड खाई होंगी लेकिन हम आपको यहां गोल्डन ब्राउन ब्रेड बनाना बता रहे हैं। गोल्डन ब्राउन ब्रेड खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है, आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की रेसिपी …..
    सामग्री :-
    मैदा – आधा किलो
    तेल – 100 ग्राम
    चीनी – 350 ग्राम
    बेकिंग पाउडर – 1 1/2 चम्मच
    बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
    दाल चीनी – 1 चम्मच
    वनीला एक्सटॅैक्ट – 1 1/2 चम्मच
    छाछ – 200 ग्राम
    नमक स्वादानुसार
    विधि :-
    सबसे पहले एक बर्तन में सारी सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें, अब बेकिंग पैन में तेल लगाएं और इसके ऊपर चीनी और दालचीनी छिड़क दें।
    अब इस पैन में सारा मिश्रण डालें और फिर से इसके ऊपर चीनी और दालचीनी डाल दें। अब इसे ओवन में करीब आधा घंटे के लिए बैक होने के लिए रख दें।
    जब इसका उपरी हिस्सा गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे बाहर निकाल लें और ठंडा होने पर स्लाइस में काटकर सर्व करें।
    Welcome to my Blog Food Lovers