- सादा चावल बनाते समय उसे अच्छे से धोकर, थोड़ी देर पानी में भिंगो कर बनाने से चावल जल्दी पकते हैं। दाने बिल्कुल सफेद और अलग- अलग बिना चिपके हुए दिखते हैं।
- तूर के दाल को थोड़ी देर पानी में भिंगो कर बनाएं तो अच्छे से पक जाते हैं। उसमें टमाटर,प्याज, हींग, जीरा और साबुत लाल मिर्च का तड़का शुद्ध धी से लगाने पर दाल का स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है।
- चावल की तहरी बनाने के लिए चावल में सभी सब्जी और मसालों के साथ थोड़ा सा एवरेस्ट का शाही बिरयानी मसाला पाउडर और नींबू का रस डालने से तहरी बहुत स्वादिष्ट बनती है। “शाही बिरयानी मसाला पाउडर हमेशा छलनी से छान कर उपयोग में लाएं क्योंकि उसमें तेज पत्ते के छोटे टुकड़े होते हैं जो खाते समय गले के अंदर कभी फंस जाते हैं।”
- उबले हुए आलू को बारीक काट ले। साथ में कॉर्न के के दानों को मिलाकर दही डालकर रायता बहुत अच्छा बनता है। रायता में दही को अच्छे से मिक्स करने के बाद उसमें तड़का लगाएँ। एक चम्मच तेल गरम करके उसमें राई, कटी हुई हरी मिर्च, कद्दू कस किया हुआ अदरक और कढ़ी पत्ते का छौंक लगाएं। रायता स्वादिष्ट बनता है। हाँ रायता में नमक और भुना हुआ जीरा पाउडर भी डालना है।
- कभी आलू की सब्जी खानी हो तो उसे उबालकर काट कर भून लें। फिर मसाले में लहसुन, अदरक और दो बड़े टमाटर का मसाला बनाकर भूने। उसमें स्वाद के अनुसार नमक डालें। फिर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर भून से। बाद में पीली सरसो को पीस कर मसाले के तैयार हो जाने के बाद सरसो का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भूने ,भूना हुआ आलू डालकर मसालों के साथ मिलाएँ और फिर उसमें पानी डाल कर सब्जी में उबाल आने दें। खुशबू दार “आलू सरसो की करी वाली डिश” तैयार है,जो चावल के साथ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
- रोटी या परांठा बनाते समय उसमें बारीक कटी हुई सब्जियाँ मिलाएँ। घर में कभी-कभी थोड़ी-थोड़ी सब्जियाँ बच जाती हैं। पत्ता गोभी,पालक, फूलगोभी, गाजर ,हरी धनिया की पत्ती सबको अच्छे से धोकर बारीक काटकर आँटे में मिलाएँ। उसमें एक चम्मच तेल या दूध की मलाई, नमक,अजवायन डालकर आँटा गूंथे और फिर परांठा बनाएँ। किसी भी सूखी सब्जी या अंचार के साथ खाएँ। बच्चे तो सॉस के साथ भी खुशी से खा लेते हैं।यह स्वादिष्ट के साथ हेल्दी भी होता है। बच्चों के लंच बॉक्स के लिए भी बहुत अच्छा है।
- मसूर की दाल को लहसुन की छौंक लगाएं। इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है।
- भिंडी का भुंजिया बनाना हो तो बिना प्याज के बनाएँ। उसे बारीक काट कर भून लें। पक जाने पर उसमें नमक,हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर जरूर डालें। बाद में थोड़ा सा चाट मसाला पाउडर डाल दें। चटपटा और कुरकुरा भिंडी, जिन्हें भिंडी खाना पसंद है,उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
- चने की दाल को पानी में अच्छे से फुला लें। फिर उसको मिक्सी में कम से कम पानी डालकर पीस लें। अब उसमें कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, पत्तों वाला प्याज की हरी पत्तियाँ, बारीक कटी हुई पत्ता गोभी, नमक हल्दी,लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसके पकौड़े बनाएँ। बेहद कुरकुरे और स्वादिष्ट जो हरी धनिया की पत्ती की चटनी के साथ बहुत अच्छी लगती है।
- दो लीटर दूध को गाढ़ा करके करीब पौना लीटर तक बना लीजिए। उसमें दो चम्मच चीनी और चार छोटी इलायची का पाउडर डाल दीजिए। इस गुनगुने दूध में स्पंजी रसगुल्ले का रस पूरी तरह निचोड़ कर रसगुल्ला डालें। ध्यान रहे कि रसगुल्ला टूटने न पाए। करीब एक दर्जन रसगुल्ले डाल सकते हैं। इसे फ्रिज में ठंढा कर लें। घर की बनी स्वादिष्ट रसमलाई तैयार है।
Author: indiangagets
-
कुछ सामान्य नुस्खे जो खाने को खास बना सकते हैं?
हमारे भारतीय खाने को बनाने के कई तरीके है। जिसके लिए कुछ खास चीजों को ध्यान में रखा जाए तो वो खाने को खास बना देते हैं।आइए कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।आज के लिए इतना ही। खाने से लेकर मीठा खाने तक सब का इंतजाम हो गया है।Welcome to my Blog Food Lovers -
ठेपले बनाने की आसान विधि
ठेपला बनाने की कोई शॉर्ट कट विधी नही है, जो है, वह लिख रहा हूं।आवश्यक सामग्री
दो कप गेहूं आटा
एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
डेढ टी स्पून धनिया पाउडर
आधा टी स्पून जीरा पाउडर
आधा टी स्पून हल्दी
आधा टी स्पून अजवाइनएक कप बारीक कटे मेथी पत्ते
2 हरी मिर्च, बारीक कटी
1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
4 टेबलस्पून तेल
आधा कप गुनगुना पानी
एक भारी तवा
थोड़ा सा सूखा आटा, पलथन हेतुविधि –
एक बर्तन में गेहूं का आटा, नमक, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
आटे में थोड़ा-सा तेल, मेथी पत्ता और मिर्च डालकर फिर से मिला लें।
आटे में थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालते जाएं और गूंदते जाएं।
यह आटा थोड़ा सख्त होगा. आटे को गूंदने के बाद 15 मिनट के लिए रख दें।आटे को फिर से एक बार अच्छी तरह से मसलकर मुलायम कर लें।
आटे की 10-12 लोइयां तोड़ लें।
एक लोई लेकर पहले इसे हथेलियों से गोल कर लें। फिर चपटा करके आटे में लपेटकर मोटा बेल लें।
मीडियम आंच पर तवा गर्म करें. जब यह गर्म हो जाए तो इसमें थेपला रखकर परांठे की तरह सेंक लें।
थेपला को दोनों तरफ सुनहरी चित्ती आने तक जरूर सेंके।
इसी विधि से सारे थेपले बना लें।
थेपला को दही के रायते के साथ सर्व करें।चित्र प्रतीकात्मक – गूगल से साभारWelcome to my Blog Food Lovers -
कैसे खिचडी को स्वादिष्ट बना सकते हैं?
मै जिस ढंग से खिचडी बनाता हूं वह आप को बता रहा हूं। 95% विश्वास है कि आपको पसंद आऐगी। यह खिचडी थोडी सॉफ्ट (पतली) ही बनाई जाती है।सामग्री –चावल – 1 कटोरीमूंग की छिलके वाली दाल – 3/4 कटोरीतेल – दो बडे चम्मचप्याज मीडियम – 1 बारीक कटालहसुन – 5/6 कली बारीक कटीअदरक – 1 इंच बारीक कटाहरी मिर्च – 2, दो टुकडे कर लेंहरा धनिया – 1 कप कटी हुईराई – 1 टी स्पूनजी़रा – 1/2 टी स्पूनपिसा धनिया – 2 टी स्पूनहल्दी – 1/2 टी स्पूनगरम मसाला – 1 टी स्पूनहींग – 1/4 टी स्पूनमिक्स सब्जियां जैसे आलू 1, गाजर 1, मटर 1 कप, बैगन 1 छोटा सभी कटी हुई।विधी – कुकर मे तेल गर्म करें, अच्छा गर्म होने पर राई व जीरा डालें, तडकाऐं।अब प्याज, लहसुन व अदरक डालें, 2/3 मिनट भूनें।सूखे मसाले डालें, 15 सेकैंड चला कर सभी सब्जियां, दाल चावल व नमक डाल कर 3/4 मिनट चलाऐं।अब उसमे 5 गुना (लगभग 10 कटोरी) पानी डाल कर कुकर बन्द करें, व आंच पर रखें।2 सीटी आने पर आंच बन्द करेंआऐं व ठंडा होने पर खोलें, हरा धनिया काट कर मिलाऐं।प्लेट मे निकालें, थोडा घी डालें, खिलाऐं व खाऐं।हम इसके साथ बढिया बीकानेरी मूंग पापड व प्याज टमाटर का कचूमर सर्व करते हैं।Welcome to my Blog Food Lovers -
पालक का सूप किस तरह से बनाएं जो पौष्टिक हो?
पौष्टिक पालक का सूप बनाना हो तो उसके लिए इन सामग्री का उपयोग करते हैं।चार लोगों के लिए सामग्री :-- अच्छे से कटे और साफ किए गए दो डंठल पालक के।
- एक बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ।
- पांच कली लहसुन के बारीक कटी हुई, थोड़ी सी अदरक कद्दूकस की हुई।
- आधा कप दूध, और दो बड़े चम्मच मैदा या कॉर्न फ्लावर।
- बटर तीन चम्मच और आधा चम्मच चीनी
- हरी धनिया पत्ती थोड़ी सी कटी हुई।
- काली मिर्च पाउडर और नमक स्वाद के अनुसार।
बनाने की विधि:-- गैस जलाकर एक पैन को गरम करना है।
- एक चम्मच बटर डालकर उसमें कटी हुई, अदरक, लहसुन डालकर थोड़ी देर भूनना है। यह सब मध्यम आँच पर भूनना है।
- उसके बाद कटी हुई प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनना है।
- फिर पालक को पैन में डालकर पांच से सात मिनट तक भूनना है ताकि उसका कच्चापन निकल जाए।
- अपने सवाद के अनुसार नमक भी डाल दें।
- उसमें थोड़ी सी चीनी डालना है ताकि पालक का हरा रंग बरकरार रहे।
अब गैस बंद कर दें। इसे थोड़ी देर ठंढा होने के लिए छोड़ देना है।ठंढा होने के बाद मिक्सर में पालक के साथ ही थोड़ी धनिया पत्ती और पानी डालकर बारीक पीस लेना है। इससे रंग बिल्कुल हरा रहता है।सूप को मिक्स करना :-- अब फिर से पैन को गरम करके उसमें एक चम्मच बटर डालकर मैदा को भूनना है।
- पकने की खुशबू आने कि बाद गैस कम करके आधा कप दूध डालकर लगातार हिलाते रहना है ताकि गांठ ना पड़े।
- अब उसमें काली मिर्च पाउडर डालकर फिर पीसे हुए पालक को डालकर थोड़ा नमक डालकर सब को अच्छे से मिलाना है।
- फिर पानी डालना है ताकि सूप पतला हो जाए।
- एक उबाल आने पर गैस बंद कर देना है।
गरमा गरम पालक का पौष्टिक सूप तैयार है। इसे बाउल में डालकर थोड़ा बटर और काली मिर्च पाउडर उपर से डालकर सर्व किया जा सकता है। जो पौष्टिक के साथ स्वादिष्ट है। मैं ऐसे ही बनाती हूँ। बटर की जगह क्रीम (ऐच्छिक) भी डाल सकते हैं।स्रोत – गूगल पर उपलब्ध चित्र, जिनका अधिकार इनके मालिक का है।Welcome to my Blog Food Lovers -
इडली के साथ मिलनें वाली सफेद चटनी को कैसें बनाते है।
यह कच्चे नारियल की चटनी होती है। इसे विभिन्न तरीकों से बनाया जाता है। यहां मै उसमे से एक सरल लेकिन स्वादिष्ट रेसिपी लिख रहा हूं।आवश्यक सामग्री –1 कच्चे नारियल की गिरीसिकी/भुंजी चना फुटाना दाल – 50 ग्रामहरी मिर्च – 4–5अदरक – 1 इंच का टुकडाकरीपत्ता/ मीठा नीम पत्ते – 25–30जीरा पाउडर – आधा टी स्पूनसूखी लाल मिर्च – 2–3बारीक काली राई – एक टी स्पूनतेल (सरसों छोडकर) – 1 टेबल स्पूननमक – स्वादानुसारविधी –नारियल फोडकर गिरी निकालें व उसके उपर के पतले काले छिलके को निकालें, उसके छोटे टुकडे करें। 8-10 करी पत्ते तडके हेतु अलग कर लें। सूखी मिर्चों के दो टुकडे कर के रख लें।अदरक के पतले चिप्स काट लें। अगर सिकी चना दाल न मिले तो भुंजे चनो के छिलके हटा कर ले लें।अब नारियल, अदरक, हरी मिर्च, करी पत्ते, भुंजे चनो की दाल व नमक को मिक्सी मे थोडे पानी के साथ महीन पीस कर गाढी पेस्ट बनालें।एक डोंगे मे इस पेस्ट को निकालें।एक तडका कडाही मे तेल गर्म करें। उसमे पहले राई फिर लाल मिर्च के टुकडे व तुरंत बाद करी पत्ते डालें, अब उस तडके को चटनी मे डालें व तुरंत मिला दें।इडली दोसे व वडा के साथ हेतु चटनी तैयार है।चित्र – प्रतीकात्मक, गूगल से साभारWelcome to my Blog Food Lovers -
स्वादिष्ट पाश्ता बनाने की विधि
जिस पदार्थ से पास्ता बनाया जाता है वह मैक्रोनी कहलाता है। जब उसे पका कर तैयार कर लेते हैं तो वह पास्ता कहलाता है।आवश्यक सामग्री –मैक्रोनी उबालने हेतु –2 कप कच्ची मैकरोनी किसी भी प्रकार की1 चम्मच नमक3 कप पानीपास्ता बनाने के लिए सामग्री –90% उबली हुई मैकरोनी2 कप टमाटर कटा हुआ1 कप प्याज कटा हुआ3 बड़े चम्मच शिमला मिर्च कटी हुई3 बड़े चम्मच गाजर कटी हुई1 हरी मिर्च कटी हुई1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक1 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस1 बड़ा चम्मच व 1 छोटा चम्मच तेलनमक स्वादानुसार1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर1/4 छोटा चम्मच गरम मसालाविधि-पास्ता उबालने की विधि :सभी आवश्यक सामग्री ले लीजिए।एक गहरे पैन में 3 कप पानी ले और इसमे 1 छोटा चम्मच नमक डालकर पानी को गरम करें। इसमे उबाल आने दे।अब इसमे 2 कप मैकरोनी डाल दे।एक कांटे की सहायता से अच्छे तरह मिलाएंं।मैकरोनी को मध्यम आंच पर तब तक पकाए जब तक कि वे हल्के कच्चे रह जाऐं (90% पकें)छलनी की सहायता से सारा पानी छान लें और पकी हुई मैकरोनी को एक तरफ रख दें। अगर ऐसा लगे कि आपकी मैकरोनी ज़्यादा पक गयी है। तो तुरंत पकी हुए मैकरोनी पर ठंडा पानी डाल दीजिए, जिससे मैकरोनी पकने की प्रक्रिया रुक जाएगी।मैकरोनी पास्ता बनाने की विधि :एक बड़ी कढाई में तेल को गरम करें।अब प्याज डाले और धीमी-मध्यम आंच पर चलाते रहें जब तक कि वे पारदर्शी न हो जाएं या ये गुलाबी रंग के न हो जाएं।फिर इसमे अदरक, हरी मिर्च डाले और अदरक को हल्का भूरा होने तक भुने या जब तक की इसमे से कच्चेपन की सुगंध आनी बंद न हो जाए।अब इसमें कटे हुए सब्जिया डालें और इन्हे कुछ सेकंड के लिए भूनें जब तक कि वे क्रंची न हो जाएं।सब्जियों के क्रन्ची हो जाने पर, इसमें टमाटर डाले और अच्छी तरह से मिलाएँ।इसे मिलाने के बाद, इसमे नमक, काली मिर्च पाउडर और लाल मिर्च पाउडर जैसे सभी मसाले डाल दे।टमाटर को तब तक पकाएं जब तक कि वे नरम, गूदेदार न हो जाएं और सब्जियों के साथ अच्छी से मिक्स न हो जाए। टमाटर की कच्चेपन की सुगंध गायब होनी चाहिए।जब टमाटर और सब्जी अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं, तब 1 बड़ा चम्मच पानी डालें।मध्यम आंच पर लगातार चलाते रहें जब तक कि मसाले से तेल अलग न होने लगे।आंच को कम करें और फिर उसमे उबली हुई मैक्रोनी डालें।मैकरोनी को मसाले के साथ अच्छी तरह से मिलाएं।अंत में इसमे टमाटर सॉस और गरम मसाला डालें।फिर से अच्छी तरह से मिलाएं। ध्यान में रखें की मैकरोनी को बहुत धीरे से मिलाए ताकि पास्ता टूट न जाए और बहुत पिलपिला या गूदेदार न हो जाए।आख़िर मे इसमे धनिया पत्ती डाले गरमा गरम वेज मैकरोनी तैयार है।इसे गरमागरम सर्व करें।तैयार पास्ता –विभिन्न प्रकार की कच्ची मैक्रोनीसभी चित्र – गूगल से साभारWelcome to my Blog Food Lovers -
नवरात्रि व्रत के लिये सात्विक थाली झटपट बनायें ।
नवरात्रि व्रत के लिये सात्विक थाली झटपट बनायें तो आइए हम बनाना सिखाते हैं ऐसी छ: चीजे जो खाने में बहुत स्वादिष्ट है स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है। नवरात्रि उपवास के दौरान कुछ लोग केवल फलाहार लेकर नौ दिन गुजारते हैं, तो कुछ व्रत का खाना खाते हैं। अगर आप व्रत के खाने में स्वाद को और बढ़ाना चाहते हैं, और उसमें सेहत का तड़का डालना चाहते हैं तो जरूर ट्राय करे ये छ: रेसिपी।
दही वाले आलू बनाने के लिए सामग्री
आलू- 2 (200 ग्राम)
फेंटा हुआ दही- ½ कप
तेल- 1 बड़ी चम्मच
हरा धनिया- 1-2 बड़ी चम्मच
हरी मिर्च- 2
धनिया पाउडर- ½ छोटी चम्मच
जीरा- ½ छोटी चम्मच
सेंधा नमक- ½ छोटी चम्मच से थोड़ा सा ज्यादा
विधि
दही वाले आलू बनाने के लिए 2 उबले आलू ले कर उसे छील कर तोड़ लीजिए। अब एक पैन में 1 बड़ी चम्मच तेल डाल कर गर्म कर लीजिए। तेल गर्म हो जाने पर 1/2 छोटी चम्मच जीरा डाल कर हल्का भून लीजिए।जीरा भुन जाने पर इसमें 2 बारीक कटी हरी मिर्च, 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, डाल कर मसालों को धीमी आंच पर हल्का सा भून लीजिए। मसाले के हल्का सा भुन जाने पर इसमें तोड़े हुए आलू डाल कर 1-2 मिनट तक चलाते हुए भून लीजिए।
आलू और मसाला अच्छे से मिल जाने पर इसमें 1/2 कप पानी डाल कर उबाल लीजिए। पानी में उबाल आ जाने पर इसमें 1/2 कप फेंटा हुअा दही ले कर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डालते हुए तेज आंच पर पकाएं। सब्जी को तब तक चलाएं जब तक की उसमें उबाल ना आ जाए।
सब्जी में उबाल आ जाने पर इसमें 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा सा ज्यादा सेंधा नमक डाल कर सब्जी को 2 मिनट और पकने दीजिए। 2-3 मिनट सब्जी को पका लेने पर इसमें 1-2 बड़ी चम्मच हरा धनिया डाल कर मिला लीजिए। व्रत के लिए आलू दही की सब्जी सर्व करने के लिए तैयार हैं।
स्वीट रायता बनाने के लिए सामग्री
फेंटा हुआ दही- 1 कप
सेब-½
केला- 1
अनार- ¼ कप
चीनी- 1 बड़ी चम्मच
विधि
मीठा रायता बनाने के लिए 1/2 सेब ले कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लीजिए। इसी तरीके से 1 केला ले कर उसे भी काट लीजिए। अब एक कप दही ले कर उसे फेंट लीजिए और उसमें 1 बड़ी चम्मच चीनी डाल कर मिला लीजिए।
दही में चीनी मिल जाने पर इसमें कटे हुए फल डाल कर मिला दीजिए और इसके ऊपर से 1/4 कप अनार के दाने डाल दीजिए। व्रत के लिए स्वीट फ्रूट रायता बन कर तैयार है।सुझाव
आप रायता में अपने स्वाद अनुसार चीनी कम ज्यादा ले सकते हैं।
हरे धनिया की चटनी बनाने के लिए सामग्री
हरा धनिया- 1 कप
हरी मिर्च- 3
जीरा- ½ छोटी चम्मच
सेंधा नमक- ½ छोटी चम्मच थोड़ा सा ज्यादा
नींबू- 1
विधि
हरे धनिया की चटनी बनाने के लिए 1 कप हरा धनिया मोटा-मोटा काट कर ले लीजिए इसी के साथ 3 हरी मिर्च, 1/2 छोटी चम्मच जीरा, 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा सा ज्यादा सेंधा नमक और 1 नींबू का रस और 1-2 बड़ी चम्मच पानी डाल कर मि क्सर जार में डाल कर पीस लीजिए।
पीसने के बाद इसे एक बर्तन में निकाल लीजिए। व्रत की चटनी बन कर तैयार है।समां के चावल पुलाव बनाने के लिए सामग्री
समां के चावल- ½ कप
आलू- 1
तेल- 2 बड़ी चम्मच
हरा धनिया- 1-2 बड़ी चम्मच
हरी मिर्च- 2
नींबू- 1
जीरा- 1 छोटी चम्मच
काली मिर्च- ¼ छोटी चम्मच
सेंधा नमक- 1 छोटी चम्मच
विधि
समां के चावल बनाने के लिए एक पैन में 2 बड़ी चम्मच तेल डाल कर गर्म कर लीजिए।अब गर्म तेल में 1 छोटी चम्मच जीरा,, 1 आलू, डाल कर मिडियम आंच पर भून लीजिए। आलू के पक जाने पर इसमें 2 हरी मिर्च और ½ कप समां के चावल धो कर डाल कर मिलाते हुए हल्का सा भून लीजिए। चावल को 1 मिनट चलाते हुए भून लेने के बाद इसमें 1.25 कप पानी,1 छोटी चम्मच सेंधा नमक, ¼ छोटी चम्मच काली मिर्च और 1 नींबू का रस डाल कर मिला दीजिए और ढ़क कर 3-4 मिनट पकने दीजिए।
4 मिनट बाद चावल कर मिला दीजिए और धीमी आंच कर के ढ़क कर थोड़ी देर ओर पकने दीजिए। 5 मिनट बाद चावल को एक बार ओर मिला लीजिए और आंच बंद करके 5 मिनट के लिए और ढ़क कर रख दीजिए।5 मिनट बाद चावल में थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर मिला लीजिए और किसी बर्तन में निकाल लीजिए। समां के चावल सर्व करने के लिए तैयार है।
साबूदाना वड़े बनाने के लिए सामग्री
साबूदाना- ¼ कप
आलू- 2
मूंगफली- ½ कप
हरा धनिया- 2 बडी चम्मच
हरी मिर्च- 2-3
काली मिर्च- ¼ छोटी चम्मच
सेंधा नमक- 1 छोटी चम्मच
विधि
साबूदाना वड़े बनाने के लिए ¼ कप साबूदाना ले कर उसे 2 घंटे के लिए पानी में भिगोने रख दीजिए।2 घंटे बाद साबूदाना को पानी में से निकाल कर एक बर्तन में ले लीजिए। अब 2 उबले आले ले कर उसे मैश कर लीजिए
मैश किए हुए आलू को साबूदाने में मिला दीजिए। इसी तरह इसमें 1/2 कप मूंगफली का दरदरा कुटा हुआ पाउडर, 2 बड़ी चम्मच हरा धनिया, 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च, 1 छोटी चम्मच सेंधा नमक डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए। अब एक कढाही में तेल डाल कर गर्म कर लीजिए।
अब हाथों पर हल्का सा तेल लगा कर हाथ में थोड़ा सा डो ले लीजिए। डो को हाथ में ले कर उसे गोल कर के चपट कर लीजिए। इसी तरीके से सारे डो के वड़े बना लीजिए।तेल के गर्म हो जाने पर उसमें थोड़ा सा डो डाल कर तेल का तापमान चैक कर लीजिए। वड़े तलने के लिए हमे मिडियम गर्म तेल चाहिए और आंच भी मिडियम ही चाहिए।
तेल के मिडियम गर्म हो जाने पर इसमें वड़े तलने के लिए डाल दीजिए और 2 मिनट तक सि कने दीजिए। 2 मिनट बाद वडो को पलट कर कर दूसरी आेर भी गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए। वडो को दोनो आेर से गोल्डन ब्राउन होने तक तलना है।वड़े के गोल्डन ब्राउन हो जाने पर उसे कढ़ाई से निकाल लीजिए और इसी तरीके से सारे वडे तल लीजिए। साबूदाना वड़े बन कर तैयार है।
पूरी बनाने के लिए सामग्री
राजगिरी का आटा- 1 कप
आलू- 2
जीरा- ½ छोटी चम्मच
सेंधा नमक- ¾ छोटी चम्मच
तेल तलने के लिए
विधि
राजगिरी के आटे की पूरी बनाने के लिए एक बर्तन में 1 कप राजगिरी आटा ले लीजिए। अब इस आटे में 2 उबले हुए आलू ग्रेट कर के डाल दीजिए। अब इसमें ¾ छोटी चम्मच सेंधा नमक, ½ छोटी चम्मच जीरा, डाल कर अच्छे से मिला लीजिए। आटा गूंथ जाने पर इसमें ढ़क कर 15-20 मिनट के लिए रख दीजिए।20 मिनट बाद हाथ पर हल्का सा तेल ले का आटे को मसल लीजिए। तेल के गर्म हो जाने पर इसमें थोड़ा सा डो डाल कर तेल का तापमान चैक कर लीजिए।
अब हाथ पर हल्का सा तेल लगा कर थोड़ा सा डो ले लीजिए। डो को हाथ से हल्का सा गोल करते हुए चपटा कर लीजिए। अब गोल लोई पर हल्का सा तेल लगा कर चकले पर रख कर हल्के हाथ से बेल लीजिए। पूरी को चकले से मोटा बेल कर उसे हाथ की मदद से पतला कीजिए।
पूरी के पतला बेल लेने पर उसे कढ़ाई में डाल कर कलछी से दबाते हुए सेक लीजिए। पूरी के दोनो साइड अच्छे से सिक जाने पर उसे निकाल लीजिए और एक प्लेट में रख दीजिए। इसी तरीके से सारी पूरियां बेल कर तल लीजिए। राजगिरी के आटे की पूरी बन कर सर्व करने के लिए तैयार है ।
अब एक प्लेट ले कर उसमें बारी बारी से सारी चीजें कटोरी में डाल कर रख दें। व्रत की भोजन थाली बन कर तैयार है।
सुझाव
आटे और आलू को मिलाते हुए सख्त आटा गूंथ लीजिए आप चाहे तो थोड़ा पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं
पूरी हमने राजगिरी के आटे से बनाई है आप चाहें तो कुट्टू का आटा भी ले सकते हैं।Welcome to my Blog Food Lovers -
व्रत के लड्डू जिन्हें पूरे 9 दिन खाया जा सके
जब भी हम व्रत करते हैं, तो अक्सर समझ नहीं आता कि व्रत में क्या खाया जाए। अगर आप भी इस नवरात्रि व्रत रहे हैं तो बनाए व्रत में खाने के लिए आसान और स्वादिष्ट सिंघाडे का आटा और मूंगफली से बने लड्डूा। जिन्हें आप एक बार बनाकर पूरे 9 दिन तक खा सकते हैं। ये लड्डू बनाने में बहुत ही आसान है और सेहत के लिए भी बहुत अच्छे है।आवश्यक सामग्री
सिंघाडे का आटा- 3/4 कप 100 ग्राम
मूंगफली- 3/4 कप 100 ग्राम
घी- 1/2 कप 100 ग्राम
नारियल- 1/2 कप 40 ग्राम
इलायची पाउडर- 1/2 छोटी चम्मच
चीनी पाउडर- 1.5 कप 150 ग्राम
विधि
3/4 कप भुने हुए मूंगफली के दाने ले कर उसे मिक्सर जार में डाल कर दरदरा पीस लीजिए। अब एक पैन में 2 बड़ी चम्मच घी डाल कर गर्म कर लीजिए। घी के मेल्ट हो जाने पर घी में 3/4 कप सिंघाडे का आटा डाल कर चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक मिडियम आंच पर भून लीजिए। घी और आटा पूरी तरह से मिल जाने पर इसमें 2 बड़ी चम्मच घी ओर डाल कर मिला लीजिए। इतने आटे को भुनने में 3 से 4 मिनट का समय लगा हैं।आटा भुन जाने पर इसमें पिसा हुआ मूंगफली का पाउडर डाल कर चलाते हुए 2 मिनट धीमी आंच पर ओर भून लीजिए। मूंगफली के भून लेने के बाद इसमें थोड़ा सा नारियल का बुरादा डाल दीजिए और थोडा सा बचा कर रख लीजिए।
नारियल का बुरादा डाल कर चलाते हुए धीमी आंच पर थोड़ी देर भून लीजिए। नारियल के मिला लेने के बाद इसे एक बड़े बर्तन में निकाल लीजिए और 1.5 कप चीनी पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर डाल कर मिला दीजिए । चीनी मिला देने के बाद मिश्रण थोड़ा सूखा हो जाता है इसलिए इस मिश्रण में 1 बड़ी चम्मच घी ओर डाल कर मिला लीजिए और कुछ देर के लिए ठंडा होने रख दीजिए।मिश्रण के हल्का सा ठंडा हो जाने पर हाथ में हल्का सा मिश्रण ले कर गोल करते हूए लड्डू बना लीजिए।
लडडू का आकार गोल हो जाने पर उसे नारियल के बुरादे में डाल दीजिए ताकि नारियल का बुरादा लड्डू पर पूरी तरह से लग जाए। इसी तरीके से सारे लड्डू बना कर तैयार कर लीजिए। यह लड्डू बनाना बहुत ही आसान है एक बार ये लड्डू बनाए और पूरे नवरात्रों में खाए।
Welcome to my Blog Food Lovers -
नवरात्रि का व्रत है, इनको करें ट्राई
आज से नवरात्रि शुरू हो गई है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस दौरान 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इनमें से कुछ लोग तो सिर्फ फलाहार करते हैं लेकिन जो लोग व्रत के दौरान फल के अलावा सेंधा नमक खाते हैं उनके लिए हम लेकर आए हैं टॉप 5 डिशेज़ जिन्हें आप लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खा सकती हैं-
1. कुट्टू के पकोड़े
नवरात्रि का व्रत अधूरा है कुट्टू के पकौड़े के बिना। कुट्टू के आटे और उबले हुए आलू से तैयार ये पकौड़े न सिर्फ टेस्टी होते हैं बल्कि झटपट तैयार भी हो जाते हैं। नवरात्रि में बनाने के दौरान सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
कुट्टू का आटा- 250 ग्राम, आलू- 4, हरी मिर्च- 2, अदरक- आधा चम्मच, सेंधा नमक- स्वादानुसार, नींबू का रस- आधा चम्मच, पानी- आधा कप
बनाने की विधि
– सबसे पहले आलू को उबालें और उसके बाद आलू को छीलकर उसे एक अलग बाउल में मैश कर लें।
– अब कुट्टू का आटा, मैश किया आलू, हरी मिर्च, अदरक, सेंधा नमक आदि सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और पानी डालकर आटे की तरह गूंथ लें।
– तैयार आटे को ज्यादा देर तक न रखें वरना वह नरम और लिजलिजा हो जाएगा।
– अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे पकौड़े बनाकर इन्हें डीप फ्राई करें। कुट्टू के पकौड़े तैयार हैं।
2. चुकंदर का सलाद
चुकंदर का सलाद बेहद टेस्टी और हेल्थी रेसिपी जिसे आप आम दिनों के साथ ही नवरात्रि के व्रत के दौरान भी खा सकती हैं। ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए भी यह रेसिपी अच्छी है।
सामग्री
चुकंदर 4, पुदीना पत्ता 5, फ्रेश क्रीम 80 ग्राम, सरसों का पेस्ट 1 चम्मच, बादाम 4, सेंधा नमक चुटकी भर, काली मिर्च चुटकी भर, पार्सले 4
बनाने की विधि
– सबसे पहले चुकंदर को उबाल लें और फिर उसे मध्यम आकार में काट लें। पुदीना के पत्तों को भी अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लें।
– अब एक बाउल में कटे हुए चुकंदर, पुदीना, फ्रेश क्रीम, सरसों का पेस्ट और बादाम को अच्छी तरह से मिलाएं।
– इसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें। पार्सले से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
3. आलू की स्पाइसी शंकरपली
सामग्री
आलू 4 से 5, पुदीना पाउडर एक छोटा चम्मच, मोटी कुटी लाल मिर्च जरूरत के मुताबिक, कूटू का आटा-दो छोटे चम्मच, सेंधा नमक-स्वादानुसार, तेल-तलने के लिए।
बनाने की विधि
– सबसे पहले आलू को छीलकर उसे मोटे-मोटे लंबे टुकड़ों में काटें। इसे दो-तीन पानी बदलते हुए धोकर साफ करें।
– अब इसे एक से डेढ़ घंटे के लिए एकदम ठंडे बर्फ के पानी में भीगने दें। फिर इसका पानी छानकर कुछ देर के लिए कपड़े पर फैलाएं।
– इस पर हल्का-हल्का कूट्टू का आटा छिड़कें व इसे गर्म तेल में डालकर लाइट गोल्डन होने तक डीप फ्राई करें।
– अब इस पर सेंधा नमक, मोटी कुटी लाल मिर्च, पुदीना पाउडर बुरकें। तुरंत भूख मिटाने के साथ यह हेल्थी भी है।
4. आलू का हलवा
आलू का हलवा बेहद मशहूर भारतीय मीठा है जिसे आम तौर पर व्रत के दिनों में खाया जाता है। अगर आपने या आपके घर में भी किसी ने नवरात्रि का व्रत रखा है तो आप भी बना सकती हैं यह बेहद आसान और टेस्टी रेसिपी-
सामग्री
आलू 4 (मध्यम आकार के), चीनी एक चौथाई कप, घी 2 चम्मच, फ्रेश क्रीम 2 चम्मच, इलायची पाउडर आधा चम्मच
बनाने की विधि
– सबसे पहले आलू को उबालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें।
– अब एक पैन में घी गर्म करें और मैश किया हुआ आलू उसमें डाल दें।
– मध्यम आंच पर आलू को तब तक पकाएं जब तक घी ना छोड़ने लगे।
– इस मिश्रण में चीनी और क्रीम डालें और तब तक मिलाते रहें जब तक आलू में चीनी अच्छी तरह से मिक्स न हो जाए।
– हलवा तैयार है। इसे इलायची पाउडर से गार्निश कर गर्मा गर्म सर्व करें।
5. साबूदाना टिक्की
सामग्री
साबूदाना 500ग्राम, ऑयल डेढ़ कप, उबला आलू 2, हरी मिर्च 3, धनिया पत्ता आधा कप, सेंधा नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच, मूंगफली आधा कप
बनाने की विधि
– साबूदाना को अच्छी तरह से धोकर 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दे। दूसरी तरफ आलू को उबाल लें। जब साबूदाना अच्छी तरह से भीग जाए और थोड़ा फूल जाए तो उसे पानी से निकालकर छान लें।
– एक बड़े बर्तन में उबले हुए आलू को लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें भूनकर कूटी हुई मूंगफली, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ता, लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और भीगा हुआ साबूदाना मिलाएं।
– अब गैस पर एक कढ़ाई रखें और उसमें तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लें।
– साबूदाना और आलू के मिश्रण की छोटी-छोटी टिक्की बनाकर उसे तेल में तब तक डीप फ्राइ करें जब तक वह सुनहरी और कुरकुरी न हो जाए।
– इन साबूदाना टिक्कियों को मूंगफली की चटनी और दही के साथ गर्मा गर्म सर्व करें।Welcome to my Blog Food Lovers -
10 बेस्ट नवरात्रि व्रत रेसिपी
नवरात्रि के पर्व का सभी को बेसब्री से इतंजार रहता है यह वो समय होता है जब जगह-जगह देवी दुर्गा के पंडाल सजे हुए देखने को मिलते हैं
नवरात्रि के पर्व में अपने इम्युन सिस्टम को मजबूत करने का मौका मिलता है. कुट्टू का आटा, सिघांटे का आटा, ताजी सब्जियां, दूध, दही और मखाने जैसी चीजों को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि इनको खाने पेट हल्का रहता है और ये चीजें आसानी से पच भी जाती हैं. इसके अलावा खाने में साधारण नमक के बजाय सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग व्रत नहीं करना चाहते वो शाकाहारी सात्विक भोजन का सेवन करें. लहसुन और प्याज़ जैसी चीजों से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है इसलिए अपने शरीर को डिटॉक्स करने के लिए इन चीजों का सेवन न करें. यहां हम आपको नवरात्रि (Navratri) के दौरान बनाई जाने वाली कुछ बेहतरीन व्रत रेसिपीज़ (Navratri Vrat Recipes) बताने जा रहे हैं जिनके स्वाद का लुत्फ आप इस बार नवरात्रि में लें सकते हैं-साबूदाना खिचड़ी
साबूदाना (Navratri Vrat Recipes) एक ऐसी सामग्री है जिसे व्रत के दौरान खूब खाया जाता है. साबुदाना खिचड़ी नवरात्रि व्रत रेसिपी में सबसे ज्यादा पसंद की जाती. इसमें स्टार्च और कार्बोहाइड की अच्छी मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है. हल्के मसालों में तैयार की गई साबूदाना खिचड़ी नवरात्रि में बड़े चाव से खाई जाती है. साबूदाना खिचड़ी में मूंगफली और हरे धनिये का इस्तेमाल भी किया जाता है.साबूदाना खीर
नवरात्रि (Navratri 2019 Vrat Recipes) के पर्व के दौरान अगर आपका मन कुछ मीठा खाने का करें तो आप मसालेदार साबूदाना खिचड़ी की जगह साबूदाना खीर भी बना सकते हैं. नवरात्रि के अवसर के लिए साबूदाना खीर एक क्लासिक डिश है. इलाइची, केसर और क्रंची ड्राई फ्रूट्स खीर के स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं.व्रतवाले चावल का ढोकला
व्रत के दौरान खाने के लिए बेहद कम आॅप्शन होते हैं लेकिन आज हम आपको व्रतवाले चावल का ढोकला बनाने की विधि बताने जा रहे हैं. खमीर उठा ढोकला जो साम्वत के चावल (स्पेशल चावल, जो नवरात्र के समय खाने में उपयोग में लाया जाता है) से तैयार किया जाता है. जिसे साबुत लाल मिर्च, जीरा, घी और कढ़ी पत्ता का तड़का दिया जाता है.अरबी कोफ्ता और मिंट योगर्ट डिप
अरबी कोफ्ता नवरात्रि के लिए पर पर्फेक्ट स्नैक है. इसे कुट्टू के आटे के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है और मिंट-योगर्ट डिप के साथ सर्व किया जाता है. इस बार नवरात्रि में अरबी कोफ्ता और मिंट योगर्ट डिप को ट्राई कर सकते हैं.कुट्टू आटे की पूरी
आलू की सब्जी के साथ अगर कुट्टू के आटे की पूरी मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. इसके अलावा आप इन पूरियों को दही के साथ भी खा सकते हैं. कुट्टू के आटे का सेवन करने से आपका एनर्जी लेवल बढ़ जाता है.कुट्टू का डोसातो चलिए यह तो बात हुई कुट्टू की पूरी की लेकिन क्या आप जानते हैं कुट्टू के आटे से स्वादिष्ट डोसा भी बनाया जा सकता है. कुट्टू के आटे में अरबी को मिलाकर और इसके बीच में आलू की फीलिंग भरी जाती है. कुट्टू के डोसे को आप आलू की सब्जी या चटनी के साथ भी खा सकते हैं.व्रतवाले दही आलूआलू एक ऐसी सब्जी है जिसे नवरात्रि व्रत के दौरान खाया जाता है. आलू से कई तरह की डिश बनाई जा सकती हैं. व्रत के दौरान आपने आलू की सब्जी तो कई बार खाई होगी। मगर इस बार आप जब भी व्रत रखे तो दही में बनी आलू की यह सब्जी जरूर ट्राई करें. इस सब्जी में उबले हुए आलू को दही की गाढ़ी ग्रेवी में डालकर तैयार किया जाता है. आप चाहे तो आलू रसेदार व्रतवाले भी बना सकते हैं.आलू की कढ़ीअगर आप व्रत के दौरान आलू की सब्जी नहीं खाना चाहते तो यहां हम आपको एक बेहतरीन विकल्प बताने जा रहे हैं. आलू की सब्जी की जगह आप आलू की कढ़ी भी बना सकते हैं. इसे बनाना बेहद ही आसान है.खीरे के पकौड़ेनवरात्रि के दौरान खाने के लिए काफी कम आॅप्शन होते है उस समय के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. सिंघाड़े के आटे में खीरे को मिक्स करके आप कुरकुरी पकौड़ी तैयार कर सकते हैं. इसे आप पुदीने की चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं.सिंघाड़े के आटे का समोसासमोसा चाय के साथ पसंद किए जाने वाला स्नैक है लेकिन व्रत के दौरान समोसा नहीं खाया जा सकता है मगर हम आपकी इस मुश्किल को थोड़ा आसान कर देते हैं. व्रत के दौरान खाने के बेहद कम आॅप्शन होते हैं लेकिन सिंघाड़े के आटे और चिरौंजी से तैयार होने वाला यह स्वादिष्ट समोसा आप इस बार नवरात्रि ट्राई कर सकते हैं.Welcome to my Blog Food Lovers