Author: indiangagets

  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी पनीर कोफ्ता भाजी,

    Creamy paneer kofta

    क्रीमी पनीर कोफ्ता भाजी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। आप इसे घर में आसानी से बना सकती हैं। क्रीमी पनीर कोफ्ता भाजी बनाने की विधि इस प्रकार है……
    सामग्री :-
    पनीर – 250 ग्राम
    आलू – 2  उबले हुए
    काजू -6-7 बारीक टुकड़े में कटे हुए
    किशमिश -10-15
    नमक स्वादानुसार
    अरारोट – 2- 3 चम्मच
    तेल – कोफ्ते तलने के लिए

    तरी बनाने के लिए :-
     
    प्याज़ – 2 मध्यम आकार के
    लहसुन – 4 कली
    दही – एक कप
    टमाटर -3-4
    हरी मिर्च -2
    अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा
    तेल -1-2 चम्मच
    हींग – 2 पिंच
    जीरा – आधा छोटी चम्मच
    हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच
    धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच
    मिर्च पाउडर -1/4 छोटी चम्मच
    क्रीम या मलाई -आधा कप
    गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
    हरा धनियां – 1चम्मच बारीक कटा हुआ
    विधि :-
    पनीर और उबले आलूओं को छीलकर कद्दूकस कर लें। पनीर, आलू, अरारोट और नमक को मिलाकर, हाथ से मलकर आटे की तरह गूंथ लें। मिश्रण से एक बराबर के गोले बनाते समय इसमें अंदर एक किशमिश और बारीक काजू भरें और सारे गोले बना लें।
    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर तेल गरम करें, गोलों को एक-एक करके कढाई में डालें और 4-5 कोफ्ते एक बार में तल लें।
    जब कोफ्ते सुनहरे हो जाएं तो इन्हें बाहर निकाल लें। सभी कोफ्तों को इसी तरह से तलें।

    तरी बनाने की विधि :-
    प्याज़, लहसुन, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक, मिक्सी से बारीक पीस लें।
    कढाई में तेल डालकर गरम करें, गरम तेल में हींग, जीरा डालें। जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालें।
    अब इसमें पिसा हुआ पेस्ट डालकर तब तक भूनें जब तक मसाला तेल न छोड़ दे।
    अब इसमें मिर्च पाउडर और दही डालकर दो मिनट भूनें।
    इसके बाद इस मसाले में क्रीम या मलाई डालें और मसाले को जब तक भूनें तब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरता न दिखाई देने लगे।
    मसाले में 2 कप पानी डाल दें, तरी को उबाल आने तक चमचे से चलाते रहें।
    तरी में गरम मसाला और नमक भी डाल दें, उबाल आने तक पकाएं। पनीर कोफ्ते के लिए तरी बनकर तैयार है।
    अब इस तरी में कोफ्ते डालकर मिला दें और सब्जी को 2-3 मिनट के लिए ढक कर रख दें। गैस को बंद कर दें। क्रीमी पनीर कोफ्ता भाजी बनकर तैयार है।

    Welcome to my Blog Food Lovers
  • मिक्स वेजिटेबल कटलेट्स

    Mixed Vegetable Cutlet

    मिक्स वेजिटेबल कटलेट्स में सभी सब्जियों का प्रयोग किया जाता है, जिसके कारण ये जितने स्वादिष्ट बनते हैं उतने ही पौष्टिक भी होते हैं। आप आसानी से मिक्स वेजिटेबल कटलेट्स को घर पर बना सकती हैं। इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है, आइए आपको बताते हैं मिक्स वेजिटेबल कटलेट्स बनाने की विधि ….
    सामग्री :-
    आलू – 7, 8 (उबले हुए)
    ब्रेड क्रम्बस – 35 आधा कप
    कॉर्नस्टार्च – 30 आधा कप
    बीन्स – एक चौथाई कप (बारीक कटी हुई)
    शिमला मिर्च – आधा कप (बारीक कटी हुई)
    गाजर – एक कप (बारीक कटी हुई)
    हरे मटर – आधा कप (उबले हुए)
    चुकंदर – एक कप (बारीक कटी हुई)
    अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
    हरी मिर्च का पेस्ट – 1/2 चम्मच 
    नींबू का रस – 1 चम्मच
    चाट मसाला – 1 चम्मच
    धनिया – 1 चम्मच
    तेल
    नमक स्वादानुसार
    विधि :-
    मिक्स वेजिटेबल कटलेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सारी सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथ में लेकर कटलेट बना लें। इसके बाद एक कडाही में तेल गरम करें और जब तेल गरम हो जाए तो थोड़े-थोड़ कटलेट इसमें डालकर अच्छे से तल लें।
    जब ये अच्छे से सिककर सुनहरे हो जाएं तो इन्हें बाहर निकाल लें और हरे धनिए की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट काजू पान

    Kaju Paan

    काजू पान का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, ये एक बहुत ही स्वादिष्ट स्वीट डिश है। इसे आसानी से बनाकर तैयार किया जा सकता है, आइए आपको बताते हैं काजू पान बनाने की विधि…..
    सामग्री :-
    काजू पाउडर – डेढ़ कप
    मिल्क पाउडर – 2 चम्मच
    चीनी पाउडर – एक कप
    इलायची पाउडर – आधा चम्मच
    ऑरगेंनिक फूड कलर – आधा चम्मच
    घी
    गुलकंद – 250 ग्राम
    पिस्ता
    चांदी के बर्क 
    विधि :-
    सबसे पहले एक बर्तन में एक कप काजू पाउडर, मिल्क पाउडर, चीनी पाउडर, इलायची पाउडर, ऑरगेंनिक पाउडर डालकर इसे गर्म पानी की सहायता से अच्छे से मिक्स करके आटे की तहर गूंथ लें।
    अब इसमें घी लगाकर इसे चिकना कर लें। करीब 15 मिनट इसे ऐसे ही रखा रहने दें। एक दूसरे बर्तन में गुलकंद, बचा हुआ आधा कप काजू पाउडर और पिस्ता डालकर अच्छे से मिला लें।
    अब मिल्क पाउडर वाले मिक्सर में से थोड़ा सा मिक्सर हाथ में लेकर इसके बीच में थोड़ा सा गुलकंद वाला मिक्सर रखें और इसके ऊपर चांदी के बर्क लगाएं। काजू पान बनकर तैयार हैं, इन्हें कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद सर्व करें।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट स्विस रोल

    Swiss roll

    स्विस रोल खाने में केक की तरह होते हैं, आप बाजार से इन्हें खरीदकर लाने के बजाय घर पर आसानी से बना सकती हैं, स्विस रोल बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है, आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि……
    सामग्री :-
    बिस्कुट – 250 ग्राम
    कॉफी पाउडर – 1 चम्मच
    चॉकलेट सिरप – 80 ग्राम
    बटर – 2 चम्मच (दो भागों में बंटा हुआ)
    दूध – 250 मि.ली
    नारियल – 40 ग्राम
    चीनी पाउडर – 50 ग्राम
    इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
    दूध – आधा कप
    विधि :-
    सबसे पहले ब्लेंडर में बिस्कुट डालकर पीस लें, इसके बाद इसे एक बर्तन में निकालकर इसमें कॉफी पाउडर, चॉकलेट सिरप, बटर और दूध मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें। 
    फीलिंग पेस्ट बनाने के लिए एक दूसरे बर्तन में नारियल, चीनी, इलायची पाउडर, बटर और दूध डालकर आटे की तरफ गूंथ लें। 
    अब बटर पेपर पर बिस्कुट का पेस्ट डालकर अच्छे से फैलाएं और बेलें, इसे बाद इस पर तैयार किया फीलिंग पेस्ट डालें। 
    इन्हें अच्छे से रोल कर लें और करीब 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। स्विस रोल बनकर तैयार है।

    Welcome to my Blog Food Lovers
  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट राज कचौरी

    Raj Kachori

    राज कचौरी एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है, इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है, आपको बता दें कि राज कचौरी बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आइए आपको बताते हैं राज कचौरी बनाने की विधि…..
    सामग्री :-
    आटा – 1 कप
    सूजी – 1 कप
    बेसन – 1 कप
    तेल
    कचोरी में भरने के लिए सामग्री :-
    आलू – 2 उबले हुए
    साबुत मूंग – आधा कप उबली हुई
    दही – 1 कप
    हरी चटनी – आधा कप
    मीठी चटनी – आधा कप
    चाट मसाला – 1 चम्मच
    बारीक सेव – आधा कप
    नमक स्वादानुसार
    विधि :-
    राज कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले आटा, सूजी और बेसन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पानी की सहायता से आटा गूंथ लें। 
    इसे करीब आधा घंटे सेट होने के लिए रख दें। अब एक कडाही में तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाए तो आटे की लोई बनाकर पतली पूरी बेल लें और इसे तेल में डालकर अच्छे से सेक लें। 
    इसके बाद इसे प्लेट में निकाल लें और इसी तरह से सारी कचौरियां बनाकर तैयार कर लें। अब कचौरी को बीच में से तोड़ कर उसमें 1 बड़ा चम्मच कटे हुए उबले आलू , उबली मूंग और दही डालें। इसके बाद इस पर नमक और चाट मसाला छिड़कें। अब इस पर हरी चटनी, लाल चटनी और बारीब सेव डालकर गार्निश करें। राज कचौरी सर्व करने के लिए बनकर तैयार है।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • व्रत में खाएं लौकी का हलवा

    Lauki Ka Halwa

    व्रत में लौकी का हलवा खाया जा सकता है, ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ठ होता है। व्रत में लौकी का हलवा खाने से शरीर में ताकत बनी रहती है। लौकी का हलवा आसानी से बनकर तैयार हो जाता है। आइए आपको बताते हैं लौकी का हलवा बनाने की विधि…..
    सामग्री :-
    लौकी- एक किलो
    चीनी – 250 ग्राम
    मावा – 200 गाम
    देशी घी- दो बड़े चम्मच
    काजू- दो बड़े चम्मच 
    किशमिश – 8, 10
    इलाइची पाउडर – आधा चम्मच 
    विधि :-
    लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर धो लें और इसके बाद इसे कद्दू कस से कस लें।
    इसके बाद गैस जलाकर इस पर कडाही रखें और कडाही में लौकी और चीनी डालें। लौकी को तब तक पकाएं जब तक की इसका पानी अच्छे से सूक न जाए। 
    जब इससे सारा पानी जल जाए तो इसमें घी डालें और 5 मिनट तक भूनें। इसके बाद इसमें मावा डालें और मावे को अच्छे से पकने दें। 
    कुछ देर बाद गैस बंद कर दें और इसमें ऊपर से इलायची पाउडर और सारे मेवे डालें। सभी को अच्छे से मिक्स करके ठंडा होने दें। लौकी का हलवा बनकर तैयार है। 
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • व्रत में बनाएं सेब की खीर

    apple kheer

    नवरात्र के व्रत में आप सेब की खीर खा सकते हैं, सेब की खीर आसानी से बनकर तैयार हो जाती है और ये बहुत ही पौष्टिक होती है। इसे आसानी से बनाकर तैयार किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं सेब की खीर बनाने की विधि….
    सामग्री :-
    सेब – 2 छीलकर कद्दूकस किए हुए
    दूध – 2 गिलास
    कंडेंस्ड मिल्क – 2 चम्मच
    इलायची पाऊडर – 1 चम्मच
    बादाम कटे हुए
    घी – 1 चम्मच
    चीनी आवश्यकतानुसार
    किशमिश
    विधि :-
    सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें सेब डालकर मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक इसका पानी न सूख जाए। एक अलग पैन में दूध गर्म करें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं और इसमें कंडेंस्ड मिल्क भी मिला दें।
    इसमें जरूरतानुसार चीनी डाल कर दूध चलाते रहें। इसके बाद इसमें सेब और ड्राई फ्रूट भी डाल दें। जब ये अच्छी तरह बन जाए तो इसे बाहर निकालकर फ्रीज में ठंड़ा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे सर्व करें।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • व्रत में बनाएं आलू मखाने की सब्जी

     Aloo Makhana Sabzi

    मखाना न केवल तुरंत ताकत के लिहाज से फायदेमंद है बल्कि यह सेहत से जुड़े कई बड़े फायदों से भरा है। आलू मखाने की सब्जी को व्रत में भी खाया जा सकता है व्रत वाली सब्जी में मसाले नहीं डाले जाते हैं। आलू मखाने की सब्जी बनाने की विधि…..

    सामग्री :-
    उबले हुए आलू 4
    मखाने 2 कप
    भुना हुआ जीरा पाउडर 1 छोटा चम्मच
    अनारदाना पाउडर 1 छोटा चम्मच
    बारीक कटी हुई हरी मिर्च 1
    जीरा 1 छोटा चम्मच
    नमक स्वादानुसार
    घी
    विधि :-
    सबसे पहले आलू को धो लें और फिर छीलकर इसे टुकड़ो में काट लें। अब एक बर्तन में मखाने डालकर गैस पर गरम करने के लिए रखें।
    जब मखाने सुनहरे हो जाएं तो इन्हें एक प्लेट में अलग से निकाल लें। बाद में एक बर्तन में घी डालकर गर्म करें और उसमें जीरा डालकर तड़का लगाएं।
    जब जीरा भूरा हो जाए तो इसमें हरी मिर्च, आलू और अनारदाना पाउडर डालकर हिलाएं। इसके बाद आलू में जीरा पाउडर और सेंधा नमक डाल कर मिक्स करके मध्यम आंच पर पकने दें।
    आलू को पकाने के बाद में इसमें मखाने डालकर चलाएं और गैस बंद कर दें। अब इस पर हरी धनिया पत्तियां डालें और रोटी के साथ सर्व करें। अगर आप सब्जी में दही डालना चाहती हैं तो डाल सकती हैं।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • व्रत वाला डोसा

    dosa for navratri vrat

    नवरात्र के व्रत में अगर आपका मन डोसा खाने का कर रहा है तो आप आप समा के चावल का डोसा बना सकती हैं। समा के चावल का डोसा साधारण डोसे की तरह ही बनाया जाता है, यह बनाने में भी आसान है। समा के चावल का डोसा बनाने की विधि….
    सामग्री :-
    समा के चावल – 1 कप
    सिघाड़े का आटा – 1/2 कप
    घी – 2-3 चम्मच
    सेंधा नमक – 1/2 छोटा चम्मच
    हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
    विधि :-
    डोसा बनाने के लिए समा के चावल अच्छी तरह साफ कर लें और धोकर 2 घंटे को लिए पानी में भिगो दें।
    अब मिक्सर में समा के चावल और थोड़ा सा पानी मिक्स करके पीस लें। तैयार किए चावल के पेस्ट में सिघाड़े का आटा और थोड़ा सा पानी डालकर घोल बना लें।
    घोल को पतला बनाएं जिससे वह तवे पर आराम से फैल सके। अब घोल में सेंधा नमक और हरी मिर्च डालें। इस घोल को 20 मिनट तक ढक कर रख दें।
    तवे पर थोड़ा सा घी लगाकर डोसा तैयार कर लें। इस डोसे को आप नारियल या धनिए की चटनी के साथ खा सकती हैं।
    Welcome to my Blog Food Lovers
  • नवरात्रि पर खास आलू लच्छा नमकीन, जानें रेसिपी

    नवरात्रि पर अच्छी लगेगी यह खास आलू लच्छा नमकीन, जानें रेसिपी
    आमतौर पर नवरात्रि के दिनों में लोग बाजार में मिलने वाली व्रत की नमकीन का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी बेहद आसानी से नवरात्रि व्रत के लिए नमकीन तैयार कर सकते हैं। घर की बनी हुई यह नमकीन खाने में तो अच्छी होती है ही, साथ ही यह हेल्थ पर भी बुरा असर नहीं डालती। तो चलिए जानते हैं नवरात्रि व्रत के लिए बनने वाली नमकीन की रेसिपी−

    सामग्री−
    दो बड़े व कच्चे आलू
    आधा कप मूंगफली
    काली मिर्च पाउडर
    सेंधा नमक

    विधि− नवरात्रि व्रत की नमकीन बनाने के लिए पहले एक बाउल में थोड़ा पानी लें और अब कद्दूकस की मदद से आलू को कद्दूकस करके लच्छा तैयार करें। अब इसे पानी की मदद से अच्छी तरह धोएं व छान लें।
     
    अब एक कॉटन का कपड़ा लेकर उसके ऊपर लच्छा फैलाएं ताकि आलू का अतिरिक्त पानी कपड़ा सोख ले। इसके बाद एक कड़ाही में ऑयल डालकर उसे गर्म होने दें। ऑयल के गर्म हो जाने के बाद आप मीडियम आंच पर आलू का लच्छा तलें। साथ ही इसे बीच−बीच में चलाते रहें।
     
    जब आलू गोल्डन कलर के हो जाएं तो एक टिश्यू पेपर के ऊपर इन्हें निकालें। इसके बाद मूंगफली को भी कड़ाही में डालकर भूनें। मूंगफली को भूनने के बाद उन्हें भी टिश्यू पेपर पर निकालें। 
     
    इसके बाद नमकीन बनाने के लिए एक बाउल में आलू का तैयार लच्छा डालें और फिर इसमें तैयार की गई मूंगफली डालकर मिक्स करें। अब इसमें आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर और आधा छोटा चम्मच सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें। आपकी नमकीन बनकर तैयार है।
     
    बस इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें और जब भी मन हो, मजे से खाएं। यह नमकीन बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल 15 से 20 दिनों तक आसानी से कर सकते हैं।
    Welcome to my Blog Food Lovers