वेज पास्ता बनाने की विधि - Celebrity Trands
Skip to content

वेज पास्ता बनाने की विधि

आज हम आपके लिए वेज पास्ता रेसिपी इन हिंदी Veg Pasta Recipe in Hindi लेकर आए हैं। पास्ता Pasta आजकल के बच्चों को बहुत पसंद आता है। मिक्स वेज पास्ता Mix Veg Pasta मसाला पास्ता की तुलना में स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। इसे गर्मा-गरम खाया जाए, तो विशेष आनंद आता है। इसके साथ ही साथ इसे बच्चों को टिफिन के रूप में भी दिया जा सकता है। तो फिर देर न करें और झटपट वेज पास्ता बनाने की विधि नोट करें। हमें यकीन है कि वेज पास्ता रेसिपी इन हिंदी Veg Pasta Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।

वेज पास्ता बनाने की विधि

  • Servings: 4 person
  • Difficulty: Medium
वेज पास्ता Veg Pasta बनाने की आसान रेसिपी।

आवश्यक सामग्री :

  • पास्ता_Pasta – 200 ग्राम,
  • शिमला मिर्च_Capsicum – 02,
  • पास्ता सॉस_Pasta sauce – 150 ग्राम,
  • ब्रोकली_Broccoli – 200 ग्राम,
  • मशरूम_Mushroom – 200 ग्राम,
  • बीन्स_Beans – 50 ग्राम,
  • अजीनोमोटो_Ajinomoto – 1/2 छोटा चम्मच,
  • ओलिव आइल_Olive oil – 2-1/2 बड़ा चम्मच,
  • सोया सॉस_Soya sauce – 01 छोटा चम्मच,
  • आर्गानो पाउडर_Oregano powder – 1/2 छोटा चम्मच,
  • चिल्ली फ्लेक्स_Chilli flakes – 1/2 छोटा चम्मच,
  • नमक_Salt – स्वादानुसार।

वेज पास्ता बनाने की विधि :

वेज पास्ता रेसिपी इन हिंदी Veg Pasta Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले बीन्स ब्रोकली को धोकर मीडियम साइज में काट लेें और 2 चुटकी नमक मिलाकर 5 मिनट तक स्टीम कर लें। अब मशरूम को धोकर उसके डंठल हटा दें और दो टुकड़ों को काट लें।
कढ़ाई में जैतून का तेल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें बीन्स डाल दें और एक मिनट तक चलाते हुए भून लें। उसके बाद ब्रोकली डालें और उसे भी एक मिनट भून लें। इसके बाद मशरूम, अजीनोमोटो, ओरगेनो पाउडर, चिल्ली फ्लेक्स, सोयासास, नमक डालकर, दो मिनट भून लें और ढ़क कर गैस बंद कर दें।
अब एक बर्तन में पास्ता रखें, फिर उसमें इतना पानी डालें, जिससे वे आसानी से डूब जाएं। उसके बाद पानी में आधा छोटा चम्मच नमक और एक छोटा चम्मच तेल डाल दें और मध्यम आंच पर पकाएं। लगभग 10 मिनट बाद, जब पास्ता नरम हो जाए, गैस बंद कर दें और बर्तन का पानी छानकर निकाल दें।
अब श‍िमला मिर्च धोकर उसके बीज हटा दें और मध्यम आकार के टुकड़े काट लें। इसके बाद कढ़ाई में तेल डाल कर उसे गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें शि‍मला मिर्च डाल दे और 2 मिनट भून लें।
इसके बाद उबला हुआ पास्ता, पास्ता सॉस और अजीनोमोटो डाल दें और 1-2 मिनट चलाते हुए भून लें। अब पहले से तैयार की गयी मिक्स वेज पास्ता में मिला दें और अच्छी तरह से चलाकर मिक्स कर लें। इसके बाद गैस बंद कर दें।
लीजिये आपकी वेज पास्ता बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका मिक्स वेज पास्ता Mix Veg Pasta तैयार है। इसे गर्गा-गरम निकालें और टोमैटो सॉस के साथ परोसें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर चिली पोटैटोवेज चाऊमीनवेज पास्‍तागोभी मंचूरियनपंजाबी छोलेपनीर पराठापोहा कटलेटकुरकुरे गुलगुले, सूजी की कचौरीमसाला खिचड़ी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Veg Pasta Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
Welcome to my Blog Food Lovers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *