अब हम बात करेंगे ऐसी मिर्चों की जिनके तीखेपन का अंदाज़ आप उनकी रीडिंग से ही लगा सकते हैं। :-
3:-पीच घोस्ट स्कोर्पियन(Peach Ghost Scorpion)
तीव्रता-7,50,000 SHU
4:-चॉकलेट हबालोकिया(Chocolate Habalokia)
तीव्रता-8,00,000 SHU
5:-डोरसेट नागा(Dorset Naga)
तीव्रता-9,23,000 SHU
6:-सेवेन पॉट हबानेरो(Seven Pot Habanero)
तीव्रता-11,00,000 SHU
7:- त्रिनिदाद मोरुगा स्कोर्पियन(Trinidad Moruga Scorpion)
तीव्रता-12,00,000 SHU
8:- नागा वाईपर(Naga viper)
तीव्रता-13, 82,118 SHU
9:- कैरोलिना रीपर(Carolina Reaper)
तीव्रता-15,69,300 SHU
●बाकी की गणित आप लोग लगा सकते हैं की जो मिर्च हम लोग साधारण रूप से खाते हैं, और ये मिर्चें कितनी गुना ज्यादा तीखी हैं।
●कहाँ 100 से लेकर 400 में हालत पस्त हो जाती और कहाँ 15,69,300
●कई लोगों में इनको खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना, जीभ में भयानक जलन होना, उल्टियां होना जैसे लक्षण भी देखे गए हैं।
●कई देशों में इन मिर्चों को खाने वाले शौकीन लोग भी पड़े हैं जो इनको खा कर रिकॉर्ड बनाते हैं।
●कहीं-कहीं तो इन मिर्चों को खाने से पहले फॉर्म तक भरना पड़ता है की अगर इसके खाने के बाद अगर कुछ भी होता है तो खाने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा।
आशा है की आपको ये मिर्चें अगर मिलें तो इन्हें न ही खाएं तो ही अच्छा है, नहीं तो जलन भुझाते रह जाएंगे पर भुझेगी नहीं।
Welcome to my Blog Food Lovers