आज हम आपके लिए सादा डोसा बनाने की रेसिपी Plain Dosa Recipe in Hindi लेकर आए हैं। डोसा एक साउथ इंडियन रेसिपी South Indian Recipe है। प्लेन डोसा Plain Dosa बनाने में आसान है और खाने में लाजवाब। सादा डोसा Plain Dosa सेहत के नजरिए से भी बेहद फायदेमंद होता है। तो फिर आप भी एक बार सादा डोसा बनाने की विधि आजमा कर देखें। यकीन करिए आपको सादा डोसा बनाने की रेसिपी Plain Dosa Recipe in Hindi जरूर पसंद आएगी।
सादा डोसा बनाने की विधि
सादा डोसा Plain Dosa बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री : Plain Dosa Ingredients
चावल _Rice – 02 कप (कच्चे),
अरहर/तुअर दाल_Toor dal – 01 कप,
लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/2 छोटा चम्मच,
हींग पाउडर_Asafoetida powder – 01 छोटा चम्मच,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
सादा डोसा बनाने की रेसिपी Plain Dosa Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले दाल और चावल को अलग-अलग बर्तन में भिगो दें।
लगभग 3 घंटे बाद दोनों को पानी से निकाल कर अलग-अलग पीस लें। पिसे हुए दाल और चावल को आपस में मिला लें।
अब दाल-चावल के पेस्ट में लाल मिर्च पाउडर, हींग पाउडर और नमक मिला दें। अगर पेस्ट गाढ़ा हो, तो थोड़ा सा पानी मिलाकर सारी सामग्री को अच्छी तरह से फेंट लें। अब आपका डोसा बैटर Dosa Batter तैयार है।
अब दोसा तवा को गर्म करें। तवा गर्म होने पर एक एक बड़ा चम्मच घोल लेकर तवे के ऊपर अच्छी तरह से फैला दें।
डोसा को धीमी आंच पर सेंकें। जब एक ओर का डोसा हल्का भूरा हो जाए, तो उसे पलट कर सेंक लें।
लीजिए, सादा डोसा बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। आपका करारा प्लेन डोसा Plain Dosa तैयार है। इसे मनचाही चटनी और सांबर के साथ सर्व करें और खुद भी आनंद लें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर रवा उपमा रेसिपी, सांबर वड़ा रेसिपी, रवा इडली रेसिपी, राइस इडली रेसिपी, मसाला उत्तपम रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Plain Dosa Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
Welcome to my Blog Food Lovers
Leave a Reply